14 जून तक फ्री 

3 June 2024

Credit: Shivangi 

अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना है और उसे एक बार भी अपडेट नहीं किया गया तो 14 जून अपडेट की अंतिम तारीख है. 

आधार कार्ड 

Credit: India Today 

10 साल पुराने आधार कार्ड को अगर 14 जून से पहले अपडेट नहीं करवाया गया तो वो बेकार हो सकता है. 

10 साल पुराना 

Credit: India Today 

UIDAI ने आधार यूजर्स को सलाह दी है कि अगर उनका आधार 10 साल पुराना है और अपडेट नहीं किया गया तो यूजर्स को प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी और प्रूफ ऑफ एड्रेस अपलोड करना चाहिए.

UIDAI

Credit: India Today 

UIDAI का कहना है कि 14 जून तक ऑनलाइन अपडेट का कोई चार्ज नहीं है. 14 जून के बाद शुल्क का भुगतान करना होगा.

फ्री अपडेट 

Credit: India Today 

आधार कार्ड अपडेट में नाम, पता जैसे जरूरी अपडेट किये जा सकते हैं. 

जरूरी अपडेट  

Credit: India Today 

UIDAI की ओर से स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि सभी तरह के आधार जैसे PVC कार्ड, ई-आधार, mAadhaar, Aadhaar letter वैध होंगे. 

आधार 

Credit: India Today 

इससे पहले आधार को फ्री में अपडेट कराने की डेडलाइन 15 दिसंबर 2023 तक की गई थी, जिसे बढ़ाकर 14 जून 2024 कर दिया गया था. 

डेडलाइन 

Credit: India Today 

आधार कार्ड अपडेट फिजिकल तौर पर CSC से कराया जा सकता है. CSC पर अपडेट के लिए 50 रुपये देने होंगे. जबकि myAadhaar पोर्टल से फ्री में आधार को अपडेट करवाया जा सकता है. 

CSC सेंटर

Credit: India Today