ठंड में हाथ पैर ज्यादा ठंडे रहते हैं?

6 Dec 2024

Author: Shivangi

सर्दियों में शरीर के कुछ हिस्से जैसे हाथ पैर का ठंडा होना एक आम बात है. जिसे हम गर्म रखने के लिए ऊनी कपड़े पहनते हैं.

सर्दियां

Image Credit: Pexels

कई बार गर्म कपड़े पहनने के बाद भी हमारे शरीर के कुछ हिस्से ठंडे ही रहते हैं. जिसका कारण लोग मौसम को समझते हैं. लेकिन ये कई गंभीर बीमारियां भी हो सकती हैं.

बीमारी

Image Credit: Pexels

सर्दियों में हाथ-पैर ठंडे रहते हैं तो ये एनीमिया, डायबिटीज, डिप्रेशन या एंग्जाइटी और हाइपोथा- यरॉइडिज्म जैसी बीमारियों का संकेत हो सकता है.

हाथ-पैर

Image Credit: Pexels

हाथ पैर ठंडे रहने पर अपनी डाइट में पत्तेदार सब्जियां जैसे मेथी, सरसों, पालक और बथुआ शामिल कर सकते हैं. इसके अलावा ड्राई फ्रूट्स और फल भी खा सकते हैं.

पत्तेदार सब्जियां

Image Credit: Pexels

वैसी चीजों का सेवन जरूर करें, जो आयरन से भरपूर होते हैं. इससे एनीमिया जैसी बीमारियों का खतरा कम होता है.

आयरन

Image Credit: Pexels

विटामिन D सर्दियों में बहुत जरूरी होता है. इससे हड्डियां मजबूत होती हैं. साथ ही शरीर भी गर्म रहता है. विटामिन D के लिए धूप में जरूर बैठें.

विटामिन D

Image Credit: Pexels

ओमेगा-3 फैटी एसिड युक्त चीजों के सेवन से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है. जो हाथ पैर को ठंडे होने से बचाता है.

ओमेगा-3 फैटी एसिड

Image Credit: Pexels

मैग्नीशियम की कमी के कारण भी कई बार हाथ-पैर ठंडे पड़ जाते हैं. इसलिए ठंड में मैग्नीशियम की कमी न होने दें.

मैग्नीशियम

Image Credit: Pexels