23 April 2025
Author: Shivangi
प्याज काटने बैठो कि आंखों में आंसू आने लगते हैं. लेकिन ऐसा क्यों होता है. इसके पीछे का कारण आप जानते हैं?
Image Credit: Pexels
प्याज में कुछ ऐसे रसायन पाए जाते हैं जिसके कारण आंखों में जलन होती है. और आंखों से आंसू आते हैं.
Image Credit: Pexels
प्याज में साइन-प्रोपेंथियल-एस-ऑक्साइड होता है. जिसके चलते प्याज काटते वक्त आंखों से आंसू आने लगते हैं.
Image Credit: Pexels
हालांकि प्याज काटने के बाद उसमें से आने वाले रसायन आंखों को नुकसान नहीं करते हैं.
Image Credit: Pexels
प्याज से निकलने वाली गैस अगर ज्यादा परेशान करती है, तो प्याज काटते समय तेज चाकू का इस्तेमाल करें.
Image Credit: Pexels
प्याज काटने से पहले उसे ठंडे पानी में कुछ देर भिगोकर छोड़ दें.
Image Credit: Pexels
प्याज को विनेगर में भिगोकर रख दें, इससे आंखों में आंसू कम आते हैं.
Image Credit: Pexels
प्याज काटते समय भले ही आंखों से आंसू आते हों लेकिन रुलाने के बाद भी प्याज उतना बुरा नहीं है. इस सब्जी में विटामिन ए बी 6 सी और ई और सोडियम पोटेशियम और फाइबर पाए जाते हैं.
Image Credit: Pexels