दूसरों से उम्मीद कम ही रखें 

13 Jan 2025

Author: Shivangi

कई बार हम दोस्ती, परिवार और प्रेम जैसे रिश्तों में इतना अधिक उम्मीद करने लगते हैं कि हमें दुख पहुंचने लगता है. 

उम्मीद 

Image Credit: Pexels

कई बार हम अपनी परेशानी को अपने तक ही रखते हैं. और उम्मीद करते हैं कि हमारे दोस्त या परिवार वाले मन की बात को समझ लें. ऐसी उम्मीद करना हमारे दुख का कारण बन सकता है. 

खुलकर बात 

Image Credit: Pexels

इस तरह की उम्मीद रखने से बचें कि हर काम आपके मुताबिक हो. लोगों के निजी विचार को समझें. नहीं तो इससे आपको दुख हो सकता है.

निजी विचार

Image Credit: Pexels

खुद की कंपनी का आनंद लें. अपने आप को नई एक्टिविटीज में बिजी रखें.

कंपनी 

Image Credit: Pexels

कई बार हम दूसरों से उम्मीद करते हैं कि वे अपनी आदतें हमारे अनुसार बदलें. ऐसा करने से रिश्तों में दरार आ सकती है. इसके अलावा खुद को दुख भी हो सकता है.

आदत 

Image Credit: Pexels

किसी से ज्यादा ये उम्मीद न करें कि आपको इमोशनल सपोर्ट मिले. इसके अलावा रिश्तों में ये उम्मीद भी न करें कि कोई आपको प्रोत्साहित करे.

इमोशनल सपोर्ट 

Image Credit: Pexels

खुश रहने के लिए हमेशा पॉजिटिव सोचें. अपनी नींद जरूरी पूरी करें. खुद की तुलना दूसरों से बिल्कुल न करें.

पॉजिटिव

Image Credit: Pexels

खुद का स्ट्रेस मैनेज करने की कोशिश करें. दोस्तों के साथ समय जरूर बिताएं.

स्ट्रेस मैनेज

Image Credit: Pexels