वर्कआउट के बाद होने वाले मसल्स पेन से राहत ऐसे मिलेगी  

15 May 2025 

Author: Shivangi

वर्कआउट की शुरुआत में दर्द होना एक आम बात है. लेकिन अगर दर्द हमेशा ही होता है, तो आपकी सेहत को नुकसान हो सकता है.

दर्द

Image Credit: Pexels

वर्कआउट के बाद होने वाले इस दर्द को कम भी किया जा सकता है.

वर्कआउट

Image Credit: Pexels

जिम में वर्कआउट के बाद तुरंत बॉडी में पेन हो रहा हो, तो दर्द वाली जगह को बर्फ से सेक सकते हैं.

बर्फ

Image Credit: Pexels

शरीर में दर्द बार-बार होता है. मसल्स में अकड़ रहती है, तो गर्म पानी से शरीर को सेक सकते हैं.

मसल्स में अकड़

Image Credit: Pexels

शरीर में जिस जगह पर दर्द महसूस हो रहा हो, उस जगह पर फोम रोलर से मसाज कर सकते हैं.

फोम रोलर

Image Credit: Pexels

दर्द वाली जगह पर पेन बेंडेज़ को भी यूज़ कर सकते हैं. ये दर्द को कम करने में मदद करता है.

पेन बेंडेज़

Image Credit: Pexels

दर्द कम नहीं होने पर, मसाज थेरपी की भी मदद ले सकते हैं. 

मसाज थेरपी

Image Credit: Pexels

दर्द कम करने के लिए सेहत का अच्छे से ख्याल रखना भी जरूरी है. जैसे नींद अच्छे से लें. शरीर में पानी की कमी नहीं होने दें. 

डाइट रखें हेल्दी

Image Credit: Pexels