11 July 2025
Author: Shivangi
बरसात के मौसम में गर्मी से राहत मिल जाती है. मगर बदलते मौसम के कारण बीमार होने का खतरा भी बढ़ जाता है. लेकिन अगर इम्यूनिटी मजबूत रही तो बीमार होने के खतरे से बच सकते हैं.
Image Credit: Pexels
मॉनसून के मौसम में अपनी डाइट में फल जैसे नींबू, जामुन, संतरा और पपीता इत्यादि को शामिल करें. ये फल पाचन को बेहतर बनाते हैं.
Image Credit: Pexels
अपने खानपान में लौकी, कद्दू, करेला और खीरा को शामिल करें. ये सब्जियां गैस और अपच की समस्या से बचाती हैं.
Image Credit: Pexels
अपने नाश्ते में ओट्स दलिया और खिचड़ी को शामिल करें. बरसात के मौसम में ये चीजें आसानी से पचती हैं.
Image Credit: Pexels
बरसात के दिनों में अगर शरीर में कम ऊर्जा महसूस हो तो मूंग और चने की दाल को एड कर सकते हैं. ये इम्यूनिटी को मजबूत बनाते हैं.
Image Credit: Pexels
हल्दी दूध, तुलसी का काढ़ा और हर्बल चाय को भी अपनी डाइट का हिस्सा बना सकते हैं. ये फ्लू सर्दी और खांसी से बचाने में मदद करते हैं.
Image Credit: Pexels
मॉनसून में शाम के नाश्ते में तला भुना खाने से परहेज करें. इसके बदले ताजी सब्जियों का सूप पिएं. भुना चना या मखाना भी खा सकते हैं.
Image Credit: Pexels
मॉनसून में उबला हुआ या फिल्टर किया हुआ पानी ही पिएं. ये बीमार होने के खतरे से बचाता है.
Image Credit: Pexels