लू लगने से बचना है, तो इन बातों का रखें ध्यान

26 May 2025

Author: Ritika

गर्मियां हर साल बढ़ती जा रही हैं. इस साल भी गर्मी का ये ही हाल रहना वाला है. कई राज्यों में हीटवेव अलर्ट आने भी शुरू हो गए हैं.

हीटवेव

Image Credit: Pexels

हीटवेव को लू चलना भी कहते हैं. इसमें तापमान, नॉर्मल से ज्यादा हो जाता है. तेज गर्म हवाएं चलती हैं. ऐसा कुछ दिन तक लगातार बना रहता है.

लू

Image Credit: Pexels

इसलिए लू से खुद को बचाने के लिए सावधानी बरतनी जरूरी है. क्योंक लू से शरीर में पानी की कमी हो जाती है. इससे हमें चक्कर आ सकते हैं.  

सावधानी

Image Credit: Pexels

शरीर में लंबे समय तक पानी की कमी रहने से मरीज की किडनियां फेल हो सकती हैं. इसके अलावा सांस लेने में दिक्कत आ सकती है.

किडनी फेल

Image Credit: Pexels

लू से खुद को बचाने के लिए पूरी बांह के सूती कपड़े पहनें, बाहर निकलते समय अपना सिर ढ़ककर रखें या छाता साथ रखें.

पूरी बांह के कपड़े पहनना

Image Credit: Pexels

इसके अलावा,ORS, नारियल पानी, नींबू पानी और छाछ पिएं. तेज गर्मी में बाहर निकले से बचें. हर तरह की सब्जियां खाएं.

नारियल पानी पीना

Image Credit: Pexels

लू से बचने के लिए नॉनवेज कम खाएं. चाय, कॉफी और शराब का सेवन न करें. रात में हल्का खाना खाएं. ज्यादा तला भूना खाने से भी परहेज करें.

नॉनवेज कम खाएं

Image Credit: Pexels

किसी भी सलाह पर अमल करने से पहले डॉक्टर से जरूर पूछें.

डॉक्टर

Image Credit: Pexels