दालचीनी के साथ गोली तो नहीं ले रहे आप 

12 May 2025

Author: Ritika

दालचीनी फायदेमंद है, सभी जानते हैं. लेकिन अगर आप कोई दवा लेते हैं, तो आपको दिक्कत हो सकती है.

दालचीनी

Image Credit: Pexels

Mississippi University की एक रिसर्च में पता लगा है कि दालचीनी, दवाओं की प्रोसेसिंग को मुश्किल बना सकती है.

रिसर्च

Image Credit: Pexels

रिसर्च की मानें तो, सप्लीमेंट्स या असेंशियल ऑयल कुछ दवाओं के प्रोसेस करने की क्षमता में दिक्कत कर सकते हैं

क्षमता प्रभावित

Image Credit: Pexels

Cinnamaldehyde जो दालचीनी का एक्टिव कंपाउंड, वो शरीर में आसानी से अब्जॉर्ब हो जाता है.

Cinnamaldehyde

Image Credit: Pexels

पाचन के समय इसके क्रियाकलाप स्थिर रहते हैं, जिससे सारी प्रोसेस आराम से हो जाती है. इसलिए कम मात्रा में दालचीनी खाना सेहत के लिए फायदेमंद होता है.

क्रियाकलाप

Image Credit: Pexels

लेकिन बहुत ज्यादा दालचीनी खाने या फिर सप्लीमेंट की मदद से ज्यादा खुराक लेने से शरीर के कुछ दवाओं को प्रोसेस करने पर असर पड़ सकता है.

ज्यादा दालचीनी

Image Credit: Pexels

दालचीनी का अधिक इस्तेमाल लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए हानिकारक हो सकता है. 

ज्यादा दालचीनी

Image Credit: Pexels

दवा के साथ दालचीनी लेने से पहले डॉक्टर से जरूर पूछें.

डॉक्टर

Image Credit: Pexels