बुरे दिन को अच्छा बनाने का तरीका

14 May 2025

Author: Ritika

अगर आप बुरे दिन को अपने मूड पर हावी होने दें, तो ये सही नहीं. ऐसे में कुछ तकनीक जानते हैं, जिनसे आप खराब मूड को अच्छा कर सकते हैं.

खराब मूड

Image Credit: Pexels

आस-पास रखा सामान भी हमारे मूड पर हावी हो सकता है. मूड खराब है, तो अपना डेस्क या कमरा साफ कर लें. इससे आपको अच्छा लगेगा.

साफ-सफाई करना

Image Credit: Pexels

बिल्कुल अच्छा नहीं लगे तो किसी ऐसे व्यक्ति से बात करें, जो आपको समझता है, जिसपर आप भरोसा करते हैं.

बात करना

Image Credit: Pexels

नेगेटिव सोचने से बेहतर है कि आप उन तीन चीजों के बारे में लिखें, जिनके लिए आप खुशी मनाते हैं.

जर्नलिंग

Image Credit: Pexels

मूड खराब है, तो भी हंसे. बेशक वो नकली हंसी हो. क्योंकि हंसने से हमारी बॉडी नेचुरली मूड को बूस्ट कर देती है और हम अच्छा महसूस करते हैं.

हंसना

Image Credit: Pexels

मूड खराब होने पर लंबी-गहरी सांस लें. ये तरीका आपका फोकस नेगेटिव विचारों से हटाकर सांसों पर शिफ्ट कर देगा. इससे आपको रिलैक्स फील होगा.

सांसों पर ध्यान

Image Credit: Pexels

म्यूजिक मूड बदलने का सबसे अच्छा तरीका है. मूड खराब है, तो पार्टी वाले या मजेदार गाने सुन सकते हैं. ये आपका मूड लाइट कर देंगे.

संगीत

Image Credit: Pexels

अगर मूड खराब है, तो एक छोटी सी वॉक पर चले जाइए. इसे वॉकिंग मेडिटेशन भी कहा जाता है.

चलना

Image Credit: Pexels