इंडियन फूड जो भूख तो मिटा रहे मगर प्यास...

08 May 2025

Author: Ritika

भारतीय खाने का स्वाद काफी अच्छा होता है. लेकिन यही स्वाद आपको गर्मी के मौसम में नुकसान भी पहुंचा सकता है.

भारतीय खाना

Image Credit: Pexels

टेस्ट के लिए अचार खाना सही है, लेकिन ज्यादा मात्रा में इसके सेवन से शरीर में पानी की कमी और गर्मी में थकान हो सकती है

अचार

Image Credit: Pexels

चाट में नमक, मसाले और तीखी चटनी की मात्रा ज्यादा हो जाती है. गर्मी में इसका अधिक सेवन किया जाए तो शरीर हाइड्रेट हो सकता है.

चाट

Image Credit: Pexels

पैकेट में बंद नमकीन में सोडियम की मात्रा ज्यादा होने की वजह से गर्मी में डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है.

नमकीन

Image Credit: Pexels

मसाला पापड़ खाने के अपने मजे हैं, लेकिन इसमें नमक और मसाले ज्यादा होने की वजह से शरीर में पानी की कमी हो सकती है.

मसाला पापड़

Image Credit: Pexels

मिर्च और काली मिर्च जैसे मसाले शरीर का तापमान बढ़ाते हैं. इससे ज्यादा पसीना आता है. मसालेदार खाना फ्लूड लॉस को तेज कर सकता है.

मसालेदार खाना

Image Credit: Pexels

नॉन-वेज में तेल, नमक और मसालों का इस्तेमाल भरपूर किया जाता है. ये इंग्रीडिएंट्स प्यास बढ़ाने के साथ ही शरीर में गर्मी भी बढ़ाते हैं. 

नॉन-वेज

Image Credit: Pexels

गर्मियों में चाय या कॉफी का ज्यादा सेवन भी डिहाइड्रेशन की वजह बन सकता है.

Beverages

Image Credit: Pexels