बार बार भूख क्यों लग जाती है?

3 Oct 2024

Author: Shivangi 

भूख हम सबको लगती है. दिन में दो-तीन बार भूख लगना नॉर्मल भी है. लेकिन, कुछ लोगों को हर वक्त कुछ-न-कुछ खाने का मन करता है. 

भूख 

Image Credit: Pexels

डॉक्टर के मुताबिक जब हमारे खाने में प्रोटीन और फाइबर कम होता है. तब हमें बार-बार भूख लगती है.  

प्रोटीन की कमी   

Image Credit: Pexels

प्रोटीन को पचने में ज़्यादा समय लगता है. लीन प्रोटीन, जैसे मछली और चिकन, 3 से 4 घंटे में पचते हैं.  इसी वजह से प्रोटीन खाने के बाद पेट देर तक भरा रहता है. जिससे हमें भूख भी देर से लगती है.

प्रोटीन

Image Credit: Pexels

फाइबर हमारी भूख को कंट्रोल करता है. ये पेट में जाकर धीरे-धीरे टूटता है. जिससे पाचन में टाइम लगता है. डाइट में फाइबर की कमी पूरी करने के लिए आप मिलेट्स, दालें, चना, राजमा, पालक, गाजर और पपीता जैसी चीज़ें खा सकते हैं.

फाइबर

Image Credit: Pexels

वहीं जो लोग तेज़ी से खाना खाते हैं. उन्हें भी भूख जल्दी लगती है.  जब हम खाना देर तक चबाते हैं. तो पेट भी देर तक भरा लगता है. और, हमें बार-बार भूख नहीं लगती.

बार-बार भूख

Image Credit: Pexels

इसलिए, खाने को कम से कम 32 बार चबाना चाहिए.  हालांकि किस खाने को कितनी देर तक चबाना है, ये खाने की उस चीज़ पर भी निर्भर करता है. अगर आप नॉन वेज या नट्स खा रहे हैं. तो उन्हें 40 बार तक चबाना चाहिए.

कितनी बार चबाएं 

Image Credit: Pexels

डॉक्टर के अनुसार जब हम पर्याप्त नींद नहीं लेते. तब भी बहुत भूख लगती है. ठीक से न सोने पर शरीर में लेप्टिन हॉर्मोन का लेवल कम होने लगता है. लेप्टिन, खाना खाने की इच्छा को कम करता है. 

पर्याप्त नींद

Image Credit: Pexels

अगर आप ज़रूरत भर पानी नहीं पी रहे, तो भी बहुत भूख लगती है. हमारे दिमाग का एक हिस्सा है, हाइप- थैलेमस. भूख और प्यास, दोनों को कंट्रोल करने में मदद करता है कई बार प्यास लगने पर दिमाग को मिक्स्ड सिग्नल मिलने लगते हैं. इसलिए, ज़रूरी है कि आप पर्याप्त पानी पिएं.

हाइपोथैलेमस

Image Credit: Pexels