पार्टी खत्म अब सेहत का ध्यान ऐसे रखें

2 Jan 2024

Author: Shivangi

नए साल के मौके पर लोग जमकर पार्टी करते हैं. और पार्टी में प्रोसेस्ड चीजों को जीभर कर खाते हैं. जो शरीर के टॉक्सिन्स को बढ़ा देता है.  

नए साल  

Image Credit: Pexels

पार्टी में मिलने वाली चीजों से पेट दर्द, मतली और डाइजेशन से जुड़ी समस्या हो सकती है. जिससे बचने के लिए बॉडी को ऐसे डिटॉक्स कर सकते हैं. 

डाइजेशन  

Image Credit: Pexels

शरीर को डिटॉक्स करने के लिए दिन की शुरुआत में गुनगुने पानी में नींबू मिलाकर पी सकते हैं.  

शुरुआत  

Image Credit: Pexels

सुबह योगा या फिर एक्सरसाइज जरूर करें. इससे फ्रेश महसूस होगा.  

योगा  

Image Credit: Pexels

नाश्ते में हल्की से हल्की चीजों का सेवन करें. इसके लिए गाजर, पालक, चुकंदर का जूस पी सकते हैं.  

नाश्ते  

Image Credit: Pexels

लंच में कुछ हेवी खाने से बचें. और कुछ उबला हुआ खाने की कोशिश करें. इसके लिए मशरूम, गोभी खा सकते हैं.  

लंच  

Image Credit: Pexels

रात के खाने में सूप पिएं. इसके लिए वेज सूप पी सकते हैं. इसमें मसाले का इस्तेमाल कम से कम करें.  

डिनर  

Image Credit: Pexels

अचानक से कुछ भी भारी खाने से बचें. कुछ भी खाने का मन हो तो उसे धीरे-धीरे अपनी डाइट में जोड़ें. कम से कम हफ्तेभर का वक्त लें. ऐसा करना पेट के लिए हेल्दी होता है.  

बचें  

Image Credit: Pexels