गर्मियों में हार्ट अटैक का जोखिम ज्यादा 

29 April 2025 

Author: Shivangi 

अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के मुताबिक गर्मी में हार्ट अटैक का ज्यादा खतरा होता है. इसके पीछे का कारण एयर पॉल्यूशन और हीट वेव को बताया जाता है. 

गर्मी में हार्ट अटैक का खतरा

Image Credit: Pexels

इंसानी शरीर बहुत ज्यादा गर्मी नहीं सहन सकता है. इसलिए जब पसीना निकलता है, तो शरीर ठंडा होता है, जिसके लिए हार्ट ज्यादा मेहनत करता है और थक भी जाता है. जो हार्ट अटैक के खतरे को बढ़ाता है.

गर्मी सहन

Image Credit: Pexels

गर्मियों में हार्ट अटैक का खतरा सबसे ज्यादा उन लोगों को है, जो हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज से जूझ रहे हैं. जिन लोगों की उम्र 60 साल से अधिक है. इसके अलावा उन लोगों को हार्ट अटैक आ सकता है. जो धूप वाली जगह पर काम करते हैं. 

सबसे ज्यादा इन्हें खतरा

Image Credit: Pexels

हार्ट अटैक से बचाव करने के लिए शरीर के हाइड्रेशन को बनाए रखें, खूब पानी पिएं. पानी के अलावा छाछ, नींबू पानी और नारियल पानी को भी अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. 

शरीर के हाइड्रेशन

Image Credit: Pexels

सुबह के 10 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक धूप सबसे तेज होती है. इस समय ज्यादा बाहर निकलने से बचें.

धूप में न जाएं

Image Credit: Pexels

कैफीन युक्त चीजें जैसे चाय, कॉफी का अधिक सेवन नहीं करें. इसके अलावा शराब पीने से बचें. 

कैफीन को न कहें

Image Credit: Pexels

ज्यादा तेल मसाले वाली चीजों को खाने से बचें. हल्का खाना खाने की कोशिश करें.

ज्यादा तेल मसाले

Image Credit: Pexels

AC और कूलर से तुरंत गर्म जगह पर नहीं निकलें. कुछ देर सामान्य तापमान वाले जगह पर जरूर बैठें. 

ठंडा से गर्म नहीं

Image Credit: Pexels