पापड़ से दूर होगी एसिडिटी और ब्लोटिंग की समस्या

30 Sept 2024

Author: Shivangi

पापड़ को अक्सर लोग स्नैक्स की तरह इस्तेमाल करते हैं. लेकिन ये सिर्फ स्नैक्स ही नहीं हैं. इसे खाने से सेहत को कई फायदे होते हैं.

पापड़

Image Credit: Wikipedia

पापड़ में सोंठ, काली मिर्च और अजवाइन जैसे मसालों का इस्तेमाल किया जाता है. जिससे खाने को पचाने में मदद मिलती है.

पाचन

Image Credit: Meta AI

जिन लोगों को एसिडिटी की समस्या है, वो लोग भी पापड़ का सेवन कर सकते हैं.

एसिडिटी

Image Credit: Wikipedia

पापड़ में फाइबर ज्यादा मात्रा में पाया जाता है और कैलोरी की मात्रा कम होती है. जिससे वजन कम करने में भी मदद मिलती है.

वजन

Image Credit: Wikipedia

पापड़ में पोटेशियम की मात्रा पाई जाती है जो हृदय को स्वस्थ रखने में काफी मददगार होता है.

दिल

Image Credit: Wikipedia

जो लोग मिचलाने की समस्या से जूझ रहे हैं उनके लिए भी पापड़ काफी फायदेमंद माना जाता है. ये मूड और पेट दोनों को स्वस्थ रखने में मदद करता है.

मूड

Image Credit: Meta AI

पापड़ के अधिक सेवन से सेहत को समस्या भी हो सकती है. इसलिए इसके रोजाना सेवन से बचना चाहिए. पापड़ में पाए जाने वाले सोडियम और तेल स्किन पर पिंपल और मुहांसे का कारण बन सकते हैं.

सोडियम और तेल

Image Credit: Meta AI

तेल में तले पापड़ के अधिक सेवन से बचना चाहिए. इससे शरीर में कैलोरी की मात्रा बढ़ सकती है. इसे सेककर खा सकते हैं.

तेल

Image Credit: Wikipedia