06 Jan 2025
Author: Shivangi
आपने आज बाल धोए. अगले दिन शाम होते-होते वो फिर से ऑयली हो गए. मजबूरन आपको उन्हें फिर धोना पड़ा. पर कोई फ़ायदा नहीं. अगले दिन वही हाल. जहां आपके बाल हर अगले दिन ऑयली हो जाते हैं.
Image Credit: Pexels
सबसे बड़ी वजह है आपका हेयर टाइप. यानी आपके बाल किस तरह के हैं. अगर आपके बाल पतले और सीधे हैं तो वो जल्दी ऑयली दिखते हैं.
Image Credit: Pexels
अब ये एक जेनेटिक कारण से भी हो सकता है. जैसे आपके मम्मी-पापा के बाल बहुत पतले हैं. ऑयली हैं. और सेम चीज़ आपके साथ है. इसके अलावा और भी कई वजह हैं जैसे स्ट्रेस, या बहुत ज़्यादा बाल धोना.
Image Credit: Pexels
अगर आप रोज़-रोज़ बाल धोएंगे तो आपके बालों में और सीबम बनेगा. सीबम यानी वो ऑयल जो आपके बालों के रूट्स बनाते हैं. वहीं बहुत लोग ऑयल बिल्कुल नहीं लगाते.
Image Credit: Pexels
जिससे स्कैल्प हाइपरएक्टिव हो कर ज्यादा सीबम बनाता है. ये आखिरकार आपके बालों को स्थाई तौर पर ऑयली बनाता है. हो सकता है आप ग़लत प्रोडक्ट्स इस्तेमाल कर रहे हों.
Image Credit: Pexels
ज़्यादा कंडीशनर या सीरम से भी बाल ऑयली हो जाते हैं. कंडीशनर को अपने स्कैल्प यानी खोपड़ी पर न लगाएं बल्कि बालों के एंड्स पर लगाएं इसके अलावा और कुछ बातें भी ज़िम्मेदार हो सकती हैं.
Image Credit: Pexels
ऑयली बालों का एक कारण ये भी है कि ऑयली स्कैल्प साफ़ नहीं हो रहा. साथ ही अपने बालों को ज़्यादा मत छूइए. इससे भी वो जल्दी ऑयली होते हैं. इसके अलावा डाइट का भी सीधा असर आपके बालों पर पड़ता है.
Image Credit: Pexels
कुछ चीज़ें ऐसी हैं जिन्हें खाने से आपके बाल और ऑयली होते हैं. जैसे फ्राइड फ़ूड, शुगर और रिफाइंड कार्बोहायड्रेट. ये पाए जाते हैं पास्ता, सोडा और वाइट ब्रेड वगैरह में. तो उन्हें अवॉयड करिए.
Image Credit: Pexels