खाना खाने का तो तरीका जो वजन घटा सकता है 

14 May 2025

Author: Ritika

खाना खाते समय 'माइंडफुलनेस' जरूरी है. यानी भोजन के समय पूरी तरह से सिर्फ खाने पर ध्यान दें. ये ओवरईटिंग से बचाता है.

Mindful Eating

Image Credit: Pexels

ऐसे भोजन का सेवन करें जो शरीर को पोषण दें. यानी टेस्ट-टेस्ट में ज्यादा खाना या अनहेल्दी फूड खाने से परहेज करें.

Measured Meals

Image Credit: Pexels

रिच, हैवी और स्टिमुलेटिंग खाने से परहेज करना चाहिए.

Sensory Restraint

Image Credit: Pexels

प्लांट बेस्ड खाना जीवन और स्वास्थ्य दोनों के लिए अच्छा माना जाता है. 

Compassionate Choices

Image Credit: Pexels

बीच-बीच में चटर-पटर खाने से परहेज करना चाहिए. 

No Snacking

Image Credit: Pexels

शरीर को ऊर्जा देने के लिए खाना खाएं. इससे इमोशनल या तनावपूर्ण खाने के पैटर्न से अलग होने में मदद मिलती है.

Purposeful Eating

Image Credit: Pexels

सुबह-सुबह के खान-पान में मॉर्डन इंटरमिटेंट फास्टिंग फॉलो करें. ये हल्कापन, स्पष्टता और बेहतर पाचन को बढ़ावा देने में मदद करता है.

Fasting Discipline

Image Credit: Pexels

बुद्ध के लिए माइंडफुल ईटिंग, वजन कम करने से कहीं ज्यादा था. ये न सिर्फ शारीरिक, बल्कि आध्यात्मिक स्वास्थ्य को भी बढ़ावा देने में मदद करता था.

Mind-Body Balance

Image Credit: Pexels