खुजली ने किया बेहाल? तो ये बात जान लें

20 May 2025 

Author: Shivangi

कई लोग खुजली, जलन या रैशेज जैसी त्वचा से जुड़ी प्रॉब्लम से परेशान रहते हैं. जिससे रोजमर्रा की जिंदगी पर भी असर पड़ता है.

खुजली

Image Credit: Pexels

खुजली की इस समस्या से अगर छुटकारा नहीं मिल पा रहा तो आपको एक्जिमा भी हो सकता है.

एक्जिमा

Image Credit: Pexels

एक्जिमा ऑटो इम्यून कमजोर होने के कारण हो सकता है.

ऑटो इम्यून

Image Credit: Pexels

जिन लोगों के इम्यून सिस्टम कमजोर होते हैं, वो लोग भी एक्जिमा से पीड़ित हो सकते हैं.

इम्यून सिस्टम

Image Credit: Pexels

एक्जिमा होने पर खुजली तेज होने लगती है. त्वचा ड्राय हो जाती है और त्वचा पर दाने और घाव निकलने लगते हैं.

रूखी त्वचा 

Image Credit: Pexels

एक्जिमा से छुटकारा पाने के लिए वैसे मॉइश्चराइज़र का इस्तेमाल करें, जिसमें कोई एडेड स्मेल नहीं हो.

मॉइश्चराइज़र

Image Credit: Pexels

जिस पानी से नहा रहे वो न ज्यादा गर्म होना चाहिए ना ज्यादा ठंडा. इसके अलावा हमेशा सूती कपड़ों का ही चुनाव करें.

सूती कपड़े

Image Credit: Pexels

अपनी त्वचा पर कोई भी ज्यादा केमिकल वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से बचें. इसके अलावा उन चीजों से दूरी बना लें जिससे एलर्जी हो सकती है.

केमिकल वाले प्रोडक्ट

Image Credit: Pexels