डायबिटीज़ में गाजर खा सकते हैं?

19 Sept 2024

Author: Shivangi

डायबिटीज़ के मरीज़ों की सबसे बड़ी समस्या! वो ऐसा क्या खाएं ताकि उनका शुगर लेवल न बढ़े. डायबिटीज़ कंट्रोल में रहे.

 डायबिटीज़  

Image Credit: Pexels

कई बार तो मरीज़ इतना सोच-समझकर खाते हैं, कि जो खाना खाना चाहिए, डर के मारे वो भी नहीं खा पाते. इन्हीं में से एक है गाजर.

मरीज़

Image Credit: Pexels

डॉक्टर के मुताबिक डायबिटीज़ के मरीज़ गाजर खा सकते हैं. और इससे उन्हें फायदे भी होते हैं. ब्रॉकली और गोभी की तरह ही गाजर एक नॉन-स्टॉर्ची वेजिटेबल है.

गाजर

Image Credit: Pexels

गाजर में स्टॉर्च और कैलोरीज़ कम होती हैं. स्टॉर्च एक तरह का कॉर्बोहाइड्रेट है. ये कई सारे शुगर मॉलीक्यूल्स से मिलकर बना होता है.

स्टॉर्च 

Image Credit: Pexels

कार्बोहाइड्रेट्स का काम होता है हमें एनर्जी देना. लेकिन, ये सारे कार्ब्स शरीर में जाकर ग्लूकोज़ में बदलते हैं. जितने ज़्यादा हम कार्ब्स खाएंगे, उतना ज़्यादा ग्लूकोज़ शरीर में होगा. और, फिर शुगर का लेवल तेज़ी से बढ़ेगा.

कार्बोहाइड्रेट्स 

Image Credit: Pexels

नॉन-स्टॉर्ची वेजिटेबल्स, जैसे गाजर में कार्ब्स कम होते हैं. एक मीडियम साइज़ की कच्ची गाजर में करीब 5 ग्राम कार्ब्स होते हैं. नतीजा? इसका ब्लड शुगर लेवल पर बहुत कम असर पड़ता है.

कार्ब्स 

Image Credit: Pexels

गाजर में बीटा कैरोटीन होता है. जो शरीर में जाकर विटामिन ए में बदल जाता है. विटामिन ए हमारे लिए ज़रूरी है. अगर विटामिन ए बहुत कम खाया जाए तो डायबिटीज़ होने का रिस्क रहता है. 

बीटा कैरोटीन

Image Credit: Pexels

गाजर में एंटीऑक्सीडेंट्स, फाइबर और दूसरे पोषक तत्व भी होते हैं. जो हेल्दी रहने और डायबिटीज़ कंट्रोल करने के लिए ज़रूरी हैं.

फाइबर

Image Credit: Pexels