गर्मी में नहीं सूखेगा तुलसी का पौधा, बस इतना कर लीजिए

02 May 2025

Author: Ritika

गर्मी आते ही अगर तुलसी का पौधा मुरझा जाता है, तो इसकी देखभाल करना जरूरी हो जाता है. आप पानी और खाद से इस पौधे को हरा-भरा बना सकते हैं.

तुलसी का पौधा

Image Credit: Pexels

सबसे पहले तो ये जान लें कि गर्मी के मौसम में रोजाना और समय से तुलसी के पौधे को पानी देना बहुत जरूरी है.

पानी देना

Image Credit: Pexels

इसके अलावा तुलसी के पौधे को हेल्दी रखने के लिए आप गोबर की खाद के साथ ही सरसों का भी इस्तेमाल आप कर सकते हैं.

गोबर की खाद

Image Credit: Pexels

सरसों के दाने से बना पाउडर पौधे में एक जैविक खाद की तरह काम करता है. साथ ही ये पौधे को जरूरी पोषक तत्व भी देता है.

सरसों के दाने

Image Credit: Pexels

सरसों के दाने नाइट्रोजन का अच्छा सोर्स है. मतलब की ये पौधे को हरा-भरा बनाने और हेल्दी रखने में मदद करता है.

नाइट्रोजन

Image Credit: Pexels

अब गोबर और सरसों के दाने को इस्तेमाल कैसे करना है. इसपर बात कर लेते हैं.

इस्तेमाल

Image Credit: Pexels

इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले तो गोबर की खाद पौधे की मिट्टी में मिलानी है. फिर एक लीटर पानी में एक चम्मच सरसों पाउडर पानी में मिलाना है.

सरसों पाउडर

Image Credit: Pexels

महीने में ऐसा 2 बार करने से पौधे को पोषक तत्व मिलेंगे. इससे वो हरा-भरा और घना भी हो जाएगा.

2 महीने

Image Credit: Pexels