'धुरंधर' की हीरोइन सारा अर्जुन कौन हैं?

15 July 2025 

Author: Shivangi 

Ranveer Singh की आने वाली फिल्म 'धुरंधर' का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ. जिसमें उनके साथ Sara Arjun नजर आ रही हैं.

धुरंधर

Image Credit: Pinterest

'धुरंधर' के टीजर में नजर आने वाली सारा अर्जुन की ये पहली फिल्म नहीं है. बल्कि इन्होंने इससे पहले भी कई फिल्मों में काम किया है.

फिल्मों

Image Credit: Pinterest

फिल्म के अलावा सारा अर्जुन ने कई ऐड में भी काम किया है. जिनमें से एक 'क्लिनिक प्लस' का भी ऐड है.

ऐड

Image Credit: Pinterest

'क्लिनिक प्लस' के इस ऐड में उनके साथ साक्षी तंवर नजर आई थीं. जिसमें उन्होंने सारा अर्जुन की मां का किरदार निभाया था.

क्लिनिक प्लस

Image Credit: Pinterest

साल 2014 में आई सलमान खान की फिल्म 'जय हो' में भी सारा अर्जुन ने काम किया है. फिल्म में उन्होंने एक स्कूल गर्ल का किरदार निभाया था.

जय हो

Image Credit: Pinterest

Prime Video पर मौजूद PS-1 में भी सारा अर्जुन ने काम किया है. जिसमें उन्होंने ऐश्वर्या राय के बचपन का किरदार निभाया था.

PS-1

Image Credit: Pinterest

रणवीर सिंह और सारा अर्जुन की 'धुरंधर' टीजर की रिलीज के बाद से ही चर्चा में है. जिसका एक कारण इन दोनों के बीच का ऐज गैप भी है. जो करीब 20 साल है.

ऐज गैप

Image Credit: Pinterest

'धुरंधर' 5 दिसंबर को रिलीज होगी. फिल्म में रणवीर और सारा अर्जुन के अलावा अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना जैसे ऐक्टर भी नजर आएंगे. 

धुरंधर

Image Credit: Pinterest