8 May 2025
Author: Shivangi
Met Gala में इस साल भारत से Shahrukh Khan, Kiara Advani और Isha Ambani के अलावा Mona Patel भी नजर आई थीं.
Image Credit: Instagram
मोना पटेल इससे पहले भी Met Gala में शिरकत कर चुकी हैं. लेकिन इस साल उनका लुक बहुत ही अलग था.
Image Credit: Instagram
Met Gala में मोना ने अमेरिका के Thom Brown का डिजाइन किया हुआ कस्टम सूट पहना था.
Image Credit: Instagram
मोना पटेल सिर्फ अपने डिजाइनर सूट के कारण ही सुर्खियों में नहीं हैं. बल्कि उनके साथ ईवेंट में एक कुत्ता भी नजर आया.
Image Credit: Instagram
मोना Met Gala में जिस कुत्ते के साथ नजर आई. वो असली कुत्ता नहीं बल्कि एक रोबोटिक था. इसका नाम"वेक्टर' है.
Image Credit: Instagram
इस रोबो कुत्ते को बांधने के लिए उन्होंने जो रस्सी हाथ में पकड़ी थी, उसमें 1000 कैरेट के हीरे लगे थे.
Image Credit: Instagram
मोना पटेल भारत मूल की एंटरप्रेन्योर और इनवेस्टर हैं. साल 2024 में इन्होंने पहली बार Met Gala में शिरकत की थी.
Image Credit: Instagram
मोना पटेल का जन्म गुजरात के वडोदरा में हुआ था. उन्होंने MIT और Harvard Business School जैसे संस्थानों से पढ़ाई की है.
Image Credit: Instagram