"वॉर 2 और ‘कुली’ नया इतिहास रच देंगी"

01 Aug 2025

Author: Ritika

'वॉर 2' और 'कुली' का लोगों के बीच काफी बज बना हुआ है. अब कौन सी फिल्म कमाल करेगी, इस पर एग्ज़ीबिटर्स अक्षय राठी और विशेक चौहान ने एक इंटरव्यू में बात की.

'वॉर 2' और 'कुली'

Image Credit: IMDb

विशेक चौहान ने कहा, "वॉर 2' के लिए तीन चीजें कारगर साबित होंगी. दो फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टारर्स, YRF का स्पाय यूनिवर्स टैग और इंडिपेंडेंस-डे वीकेंड."

वॉर 2

Image Credit: IMDb

आगे उन्होंने कहा कि रजनीकांत और लोकेश कनगराज का कॉम्बिनेशन 'कुली' के लिए काम करेगा. 14 अगस्त मेरे हिसाब से सिनेमा के इतिहास का सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस वीकेंड रहेगा.

कुली

Image Credit: IMDb

'किंग' के सेट से शाहरुख खान के चोटिल होने की खबर आई थी. अब कहा जा रहा है कि उन्हें हार्ट अटैक आया था. हालांकि, पता लगा है कि ये सब सिर्फ अफवाहें हैं. उनके हाथ में फ्रैक्चर हुआ था.

 शाहरुख खान

Image Credit: IMDb

MGM स्टूडियोज ने 'निशानची' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया है. ये क्राइम ड्रामा फिल्म दो भाइयों की कहानी है. फिल्म 19 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज़ होगी.

'निशानची' फर्स्ट लुक  

Image Credit: IMDb

खबर हैं कि कमल हासन की 'कल्कि 2898 AD 2' लास्ट फिल्म होगी. इसके बाद वो सिर्फ खुद के प्रोडक्शन में बनी फिल्में करेंगे.

कमल हासन की आखिरी फिल्म!

Image Credit: IMDb

कन्नड़ा एक्टर ऋषभ शेट्टी की तेलुगु डेब्यू फिल्म 'स्टोरी ऑफ अ रिबेल' का फर्स्ट लुक पोस्टर आया है. ये एक हिस्टॉरिकल एक्शन ड्रामा है. फिल्म को अश्विन गंगाराजू ने डायरेक्ट किया है.

स्टोरी ऑफ अ रिबेल

Image Credit: India Today

Aaron Sorkin की फिल्म 'The Social Network' का सीक्वल बनेगा. ये फिल्म आर्टिकल सीरीज 'The Facebook Files' पर बेस्ड होगी. ये सीरीज रिपोर्टर Jeff Horwitz ने लिखी है.

The Social Network 2

Image Credit: IMDb