16 May 2025
Author: Shivangi
हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर सिंह और विक्रांत मैसी इस साल सितंबर से 'डॉन 3' की शूटिंग शुरू कर सकते हैं.
Image Credit: IMDB
एनिमेशन फिल्म The Smurfs का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म 18 जुलाई को रिलीज होगी.
Image Credit: IMDB
David Corenswet की Superman का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया. फिल्म 11 जुलाई को रिलीज होने वाली है.
Image Credit: IMDB
आमिर खान-राजकुमार हीरानी एक और फिल्म में साथ काम करने वाले हैं. जो दादासाहब फाल्के की बायोपिक हो सकती है
Image Credit: IMDB
Jackie Chan की अगली फिल्म Karate Kid Legends होने वाली है. जिसका हिन्दी डब अजय देवगन और उनके युग देवगन करेंगे.
Image Credit: IMDB
राजकुमार राव और वामिका गब्बी 'भूल चूक माफ' OTT पर रिलीज होने वाली थी. लेकिन फिल्म अब 23 मई को देशभर में रिलीज होगी.
Image Credit: IMDB
ईशान खट्टर, जाह्नवी कपूर और विशाल जेठवा की फिल्म 'होमबाउंड' का पोस्टर हाल ही में रिलीज किया गया.
Image Credit: IMDB
के के मेनन की 'स्पेशल ऑप्स 2' का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ. ये एक वेबसीरीज़ है. जिसके डायरेक्टर नीरज पांडे हैं.
Image Credit: IMDB