1 May 2025
Author: Ritika
फिल्मों के शौकीनों के लिए मई काफी अच्छा महीना साबित हो सकता है. क्योंकि इस महीने में एक से बढ़कर एक फिल्म और शो आ रहे हैं.
Image Credit: Instagram
इस म्यूजिकल ड्रामा में नील नितिन मुकेश और जैकलीन फर्नांडीज साथ नजर आएंगे. ये सीरीज 16 मई को JioHotstar पर रिलीज होगी.
Image Credit: IMDb
Raid 2 में अजय देवगन और रितेश देशमुख की टक्कर देखने को मिलेगी. फिल्म 1 मई यानी आज ही सिनेमाघरों में लग चुकी है.
Image Credit: IMDb
इस बायोग्राफिकल फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड किरदार में है. ये फिल्म 1 मई से Zee5 पर देखी जा सकती है.
Image Credit: IMDb
निमरत कौर स्टारर वेब सीरीज 'कुल' में राजस्थान के बीकानेर के शाही परिवार की कहानी देखने को मिलेगी. इसे आप Jio Hotstar पर 2 मई से देख सकते हैं.
Image Credit: Instagram
राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर रोम-कॉम फिल्म 'भूल चूक माफ' 9 मई को थिएटर्स में रिलीज होगी.
Image Credit: IMDb
जॉन अब्राहम की The Diplomat 9 मई को OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज होगी. 14 मार्च को ये फिल्म सिनेमाघरों में आई थी.
Image Credit: IMDb
भूमि पेडनेकर और ईशान खट्टर की फिल्म The Royals भी 9 मई को Netflix पर रिलीज होगी.
Image Credit: IMDb