'स्त्री 2' का नया रिकार्ड 

27 Aug 2024

Author: Shivangi

ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' ने अपने दूसरे वीकेंड पर नेट 93.85 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसी के साथ 'स्त्री 2', 'गदर 2', 'एनिमल', 'जवान' और 'बाहुबली 2' से आगे निकल गई है. 

स्त्री 2

Image Credit: IMDB

रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट के दौरान आमिर खान ने 'लाल सिंह चड्ढा' के फ्लॉप होने पर बात की. उन्होंने कहा, "ओरिजिनल फिल्म टॉम हैंक्स की परफॉरमेंस की वजह से कमाल बनी थी. लेकिन मेरी परफॉरमेंस ने फिल्म को कमज़ोर कर दिया.

लाल सिंह चड्ढा

Image Credit: IMDB

सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन की फिल्म 'युध्रा' 20 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इसे 'मॉम' फेम रवि उद्यावर ने डायरेक्ट किया है. 

युध्रा

Image Credit: IMDB

Netflix की सीरीज़ 'कोहरा' के दूसरे सीज़न का शूट शुरू हो गया है. मिड डे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, मोना सिंह भी इस सीज़न का हिस्सा होंगी. उन्होंने पंजाब में शूट शुरू कर दिया है. 

कोहरा 2

Image Credit: IMDB

पिंकविला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान ने मुंबई में 'सिकंदर' के अगले शेड्यूल का शूट शुरू कर दिया है. ये शेड्यूल लगभग 45 दिनों तक चलेगा. इस दौरान इंटेंस एक्शन सीक्वेंस और ड्रामा से भरे सीन्स भी शूट होंगे.

सिकंदर

Image Credit: IMDB

राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' क्रिसमस पर रिलीज़ होने वाली है. ट्रैक टॉलीवुड में छपी खबर के मुताबिक, 'गेम चेंजर' की रिलीज़ डेट को आगे खिसकाया जा सकता है. 

गेम चेंजर

Image Credit: IMDB

सूर्या की फिल्म 'कंगुवा' 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. 123 तेलुगु में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की रिलीज़ डेट आगे खिसक सकती है. बताया जा रहा है कि फिल्म के VFX का काम अभी बाकी है. 

कंगुवा

Image Credit: IMDB

एनिमेशन फिल्म Mufasa: The Lion King का तेलुगु ट्रेलर आ गाय है. तेलुगु ट्रेलर में मुफासा के लिए महेश बाबू ने डबिंग की है.

Mufasa: The Lion King 

Image Credit: IMDB