21 July 2025
Author Author Name
बताया जा रहा है कि महेश बाबू और एसएस राजामौली की फिल्म SSMB29 एक साहसी एक्सप्लोरर की बेस्ड होगी, जो एक खोए हुए रहस्य का पता लगाता है.
Image Credit: IMDb
भारत के पहले फॉर्मूला वन ड्राइवर नारायण कार्तिकेयन पर एक फिल्म बनने जा रही है. फिलहाल इस फिल्म को अभी NK 370 बुलाया जा रहा है.
Image Credit: Social Media
खबर है कि रणबीर कपूर और यश की फिल्म 'रामायण' में कुछ किरदार को मोशन कैप्चर टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से बनाया जाएगा. जैसे कि कुम्भकर्ण, अहिरावण, ताड़का और सुरसा.
Image Credit: IMDb
रणवीर सिंह और बॉबी देओल एक बिग बजट फिल्म में साथ काम करने जा रहे हैं. अब खबर है कि फिल्म में श्रीलीला लीडिंग लेडी होंगी.
Image Credit: IMDb
धनुष की फिल्म 'रांझणा' के सिनेमाघरों में री-रिलीज से पहले इरोस इंटरनेशनल ने इसका क्लाइमैक्स बदल दिया है. AI के इस्तेमाल से फिल्म का नया क्लाइमैक्स तैयार किया गया है.
Image Credit: IMDb
तिल्लोतमा शोम की बंगाली फिल्म 'बक्शो बोंदी-शैडोबॉक्स' इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) में दिखाई जाएगी. 14 अगस्त को इस फिल्म के साथ फेस्टिवल की ओपनिंग होगी.
Image Credit: IMDb
अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' की एडवांस बुकिंग में 1.95 लाख से ज्यादा टिकट्स बिक गई हैं. वैसे बता दें कि फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है.
Image Credit: IMDb
Christopher Nolan की फिल्म 'The Odyssey' की एडवांस बुकिंग रिलीज से एक साल पहले खुल गई है. फिल्म 17 जुलाई, 2026 को थिएटर्स में रिलीज होगी.
Image Credit: IMDb