Coldplay से रहमान तक, एक शो के कितने पैसे लेते हैं?

24 Sept 2024

Author: Shivangi

कॉन्सर्ट का क्रेज लोगों में काफी है. कुछ घंटों के शो के लिए लोग लाखों की टिकट खरीदते हैं. लेकिन जब टिकट इतनी महंगी होती है, तो सिंगर और पॉप स्टार्स कितने पैसे लेते होंगे? 

कॉन्सर्ट 

Image Credit: Instagram

वर्ल्ड फेमस बैंड Coldplay, 9 साल बाद फिर से इंडिया में कॉन्सर्ट करने वाले हैं. जिसके टिकट हजारों से लेकर लाखों के बीच बेचे जा रहे हैं.

Coldplay

Image Credit: Instagram

Coldplay बैंड एक शो के लिए करोड़ों लेते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैंड 5-10 मिलियन डॉलर, यानी लगभग 42 करोड़ से लेकर 84 करोड़ तक चार्ज करते हैं.

Coldplay

Image Credit: Instagram

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, UK की सिंगर Dua Lipa लगभग 1 मिलियन से लेकर 2 मिलियन डॉलर तक चार्ज करती हैं. भारतीय रूपये में ये रकम लगभग 8 करोड़ से 16 करोड़ तक होती है.

Dua Lipa

Image Credit: Instagram

फ़ोर्ब्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Taylor Swift अपने एक कॉन्सर्ट के लिए 13.6 मिलियन डॉलर, यानी लगभग 1 अरब 13 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.

Taylor Swift

Image Credit: Instagram

दिलजीत दोसांझ एक शो में परफॉर्म करने के लिए लगभग 4 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.

दिलजीत दोसांझ  

Image Credit: Instagram

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ए.आर. रहमान एक शो में परफॉर्म करने के लिए लगभग 1 करोड़ से 2 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.

ए.आर. रहमान  

Image Credit: Instagram

सोनू निगम किसी भी इवेंट में परफॉर्म करने के लिए लगभग 80 लाख से 1 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं.

सोनू निगम  

Image Credit: Instagram