'सिकंदर' के पोस्टर पर पब्लिक 

19 Feb 2025

Author : Ritika

सलमान खान की 'सिकंदर' का नया पोस्टर आ गया है. इसके साथ ही लोगों के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं. एक यूजर ने मीम शेयर करते हुए लिखा, "ओए... चूना लगा दिया."

'सिकंदर' पोस्टर

Image Credit: IMDb

विकी कौशल, अक्षय खन्ना और रश्मिका मंदन्ना की फिल्म 'छावा' ने 17 फरवरी यानी पहले सोमवार को 24.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.

'छावा' मंडे टेस्ट

Image Credit: IMDb

डायरेक्टर राकेश रोशन ने 'कृष 4' पर बात करते हुए बताया कि रेखा फिल्म के चौथे पार्ट का हिस्सा होंगी. वो पहले पार्ट की तरह इसमें भी ऋतिक की मां के रोल में नजर आएंगी.

'कृष 4' में रेखा? 

Image Credit: IMDb

रजनीकांत की फिल्म 'कुली' अगस्त तक के लिए पोस्टपोन हो गई है. ये एक एक्शन फिल्म है. इसे लोकेश कनगराज ने डायरेक्टर किया है.

रजनीकांत की 'कुली'

Image Credit: IMDb

करण जौहर ने  'स्त्री 2'  पर बात करते हुए कहा, "स्त्री 2 जैसी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया. मुझे इस बात ने बहुत इंस्पायर किया कि फिल्म में कोई 6 सुपरस्टार्स नहीं थे."

स्त्री 2 सक्सेस 

Image Credit: IMDb

एक्टर आदित्य रॉय कपूर ने 'ये जवानी है दीवानी' पर बात करते हुए कहा, "फिल्म के सभी किरदार की जर्नी पूरी हो गई है. मुझे नहीं लगता कि इसके सीक्वल की जरूरत है."

YJHD सीक्वल

Image Credit: IMDb

सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' का शूट शुरू हो गया है. फिल्म में दिलजीत भी नजर आएंगे. वे परम वीर चक्र से सम्मानित एयरफोर्स ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों का किरदार निभाएंगे.

'बॉर्डर 2'

Image Credit: Instagram

क्रिस्टोफर नोलन की 'द ओडिसी' से मैट डैमन का फर्स्ट लुक पोस्टर आ गया है. फिल्म में मैट डैमन ओडिसीस के किरदार में नजर आएंगे. ये फिल्म होमर की रचना 'द ओडिसी' पर बेस्ड होगी. 

'द ओडिसी'

Image Credit: IMDb