शाहरुख खान की 'किंग' में नजर आएंगे जैकी श्रॉफ

14 May 2025 

Author: Shivangi

कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि शाहरुख खान की 'किंग' में अनिल कपूर नजर आएंगे. लेकिन अब फिल्म के साथ जैकी श्रॉफ का नाम भी जुड़ा नजर आ रहा है. वहीं, उनके किरदार को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं आई है.

किंग

Image Credit: Instagram

साल 2020 में 'गिनी वेड्स सनी' आई थी. जिसके बाद अब फिल्म के सीक्वल पर बात चल रही है. 

गिनी वेड्स सनी 2

Image Credit: IMDB

आदर्श गौरव एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट में काम कर रहे हैं. जिसका नाम 'एलियन: अर्थ' है. ये एक साइंस फिक्शन सीरीज है. 

एलियन: अर्थ

Image Credit: IMDB

एक रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू अर्जुन A6 x AA22 नाम की फिल्म करने जा रहे हैं. जिसमें उनका किरदार योद्धा का बताया जा रहा है.

अल्लू अर्जुन की A6

Image Credit: IMDB

13 मई को 'सितारे ज़मीन पर' का ट्रेलर रिलीज किया गया. लेकिन कुछ लोग फिल्म के बॉयकॉट की मांग कर रहे हैं. जिसके पीछे का कारण इंडिया और पाकिस्तान के बीच चल रहा तनाव बताया जा रहा है.

सितारे ज़मीन पर

Image Credit: Imdb

हिमेश रेशमिया की 'बैडैस रविकुमार' को कई OTT प्लेटफॉर्म खरीदना चाह रहे हैं. लेकिन हिमेश अभी फिल्म के राइट्स बेचना नहीं चाहते हैं.

बैडैस रविकुमार

Image Credit: IMDB

Mads Mikkelsen एक फिल्म में काम करने वाले हैं. जिसका नाम Sirius बताया जा रहा है. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी.

हाउसफुल 5

Image Credit: IMDB

मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी चक्रवर्ती ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया. जिसमें बातचीत के दौरान उन्होंने कहा 'बॉलीवुड में काम करने वाले लोग बहुत नकली होते हैं, मेरे पिता एक अपवाद हैं.'

नमाशी चक्रवर्ती 

Image Credit: Instagram