आर्यन की 'स्टारडम' 

18 Sept 2024

Author: Shivangi

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान 'स्टारडम' नाम की वेब सीरीज से डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रहे हैं. इस वेब सीरीज में शाहरुख खान के साथ-साथ सलमान खान रणबीर कपूर और रणवीर सिंह भी गेस्ट रोल में नजर आने वाले हैं.

स्टारडम

Image Credit: Google

जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म की 7 फरवरी 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. फिल्म को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है.

जुनैद-खुशी

Image Credit: IMDB

मराठी फिल्म 'घात' 27 सितंबर को सिनेमाघरों में आएगी. ये एक थ्रिलर फिल्म है. बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में इसका वर्ल्ड प्रीमियर किया गया. जितेन्द्र जोशी और मिलिंद शिंदे इसमें लीड रोल में हैं. 

घात

Image Credit: IMDB

मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विकी कौशल की फिल्म 'लव एंड वॉर' के डिजिटल राइट्स Netfilx ने खरीद लिए हैं. 

लव एंड वॉर

Image Credit: IMDB

रिएलिटी शो 'बिग बॉस 18' का पहला प्रोमो आ गया है. इस बार शो में नई थीम और नए ट्विस्टस होंगे. मेकर्स ने प्रोमो शेयर करते हुए लिखा, होगी एंटरटेनमेंट की पूरी विश, जब टाइम का तांडव लेकर आएगा नया ट्विस्ट.

बिग बॉस 18

Image Credit: IMDB

'त्रिदेव', 'गुप्त' और 'मोहरा' जैसे फिल्मों के डायरेक्टर राजीव राय सस्पेंस थ्रिलर फिल्म से कमबैक करने जा रहे हैं. फिल्म का नाम है 'ज़ोरा'. उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है.

ज़ोरा

Image Credit: IMDB

करीना कपूर ने बॉलीवुड में अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर PVR सिनेमाज़ ने 'करीना कपूर फिल्म फेस्टिवल' ऑर्गनाइज़ करने का फैसला किया है. 

करीना कपूर

Image Credit: IMDB

Netflix की सीरीज Monster के Ryan Murphy ने बताया कि इसका तीसरा सीज़न भी बनेगा. इस सीज़न में Charlie Hunnam एक सीरियल किलर का किरदार निभाएंगे.

Monster

Image Credit: IMDB