'एनिमल' से 10 गुना ज्यादा खूंखार होगी 'स्पिरिट'

11 Sep 2025

Author: Ritika

डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने एक इंटरव्यू में 'स्पिरिट' पर बात करते हुए कहा कि इसमें 'एनिमल' की तरह एक्शन होगा. लेकिन ज्यादा खूंखार. तृप्ति डिमरी फिल्म की हीरोइन हैं.

'स्पिरिट' एक्शन

Image Credit: IMDb 

अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर 'जॉली LLB 3' का ट्रेलर आ गया है. सुभाष कपूर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

'जॉली LLB 3' ट्रेलर  

Image Credit: IMDb 

संदीप रेड्डी वांगा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वे कह रहे हैं, "मैं शाहरुख खान का बहुत बड़ा फैन हूं. मैंने 'जवान', 'पठान' देखी हैं. मैं उनके साथ जरूर काम करना चाहूंगा."

शाहरुख-वांगा

Image Credit: IMDb 

प्राइम वीडियो के चैट शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' की प्रीमियर डेट आ गई है. ये 25 सितंबर से शुरू होगा और हर गुरुवार एक एपिसोड आएगा.

काजोल-ट्विंकल का शो

Image Credit: IMDb 

एटली और अल्लू अर्जुन की फिल्म AA22xA6 का मुंबई शेड्यूल पूरा हो गया है. खबर है कि आगे का शेड्यूल अबु धाबी में होगा. यहां फिल्म के मेजर एक्शन सीन्स शूट होंगे.

AA22xA6 शूट

Image Credit: IMDb 

फिल्ममेकर रवि वर्मा की फिल्म 'ब्लाइंड बाबू' की शूटिंग शुरू हो गई है. फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ पवन मल्होत्रा, ज़ाकिर हुसैन और मुकेश तिवारी भी काम कर रहे हैं.

'ब्लाइंड बाबू' की शूटिंग

Image Credit: IMDb 

डायरेक्टर अनिल शर्मा 'गदर 3' कन्फर्म करने के साथ ही सनी को लेकर एक और एक्शन फिल्म प्लान कर चुके हैं. ये फिल्म कोयला माफिया पर आधारित होगी. टाइटल है 'कोल किंग'.

अनिल शर्मा-सनी

Image Credit: IMDb 

हॉलीवुड एक्टर Dwayne Johnson ने 'Jumanji 3' कन्फर्म कर दी है. उन्होंने बताया कि फिल्म की स्किप्ट तैयार है और नवंबर में इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी. इसे Jake Kasdan डायरेक्ट करेंगे.

'Jumanji 3' शूटिंग

Image Credit: IMDb