'कांतारा: चैप्टर वन' की कहानी पता लग गई!

22 July 2025

Author: Ritika

ऋषभ शेट्टी ने 'कांतारा' के प्रीक्ववल 'कांतारा: चैप्टर वन' की शूटिंग पूरी कर ली है. बताया जा रहा है कि प्रीक्वल में कर्नाटक की भूत कोला प्रथा को और बारिकी से दिखाया जाएगा.

'कांतारा: चैप्टर वन' शूट

Image Credit: IMDb

रणवीर सिंह की 'डॉन 3' में करणवीर मेहरा विलेन का किरदार निभा सकते हैं. फिल्म को फरहान अख्तर डायरेक्ट करेंगे.

'डॉन 3' विलेन

Image Credit: IMDb

खबर थी कि 'किंग' के सेट पर शाहरुख खान को चोट लग गई है. लेकिन अब बता चला है कि ये महज एक अफवाह थी. किंग खान रूटीन ट्रीटमेंट के लिए अमेरिका गए हैं.

शाहरुख खान इंजरी

Image Credit: IMDb

'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर रही है. अब YRF ने मंगलवार को फिल्म के टिकट बाकी दिनों के मुकाबले सस्ते कर दिए हैं.

'सैयारा' टिकट

Image Credit: IMDb

अक्षय कुमार लंदन की सड़कों पर घूम रहे थे, तभी एक फैन ने उनका वीडियो बना लिया. बिना इजाजत वीडियो बनाने पर अक्षय भड़क गए. हालांकि, बाद में उन्होंने इसी फैन के साथ सेल्फी खिंचवाई.

अक्षय कुमार

Image Credit: IMDb

प्रभास की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'दी राजा साहब' के OTT राइट्स खरीदने के लिए Netflix ने मेकर्स को 100 करोड़ रुपये की डील ऑफर की है. वो भी सिर्फ हिंदी राइट्स के लिए.

'दी राजा साहब' कमाई

Image Credit: IMDb

मेघालय में हुए राजा रघुवंशी हत्याकांड पर फिल्म बनने जा रही है. इस फिल्म को आमिर खान बनाएंगे. वे इस केस को क्लोजली फॉलो कर रहे हैं.

राजा रघुवंशी हत्याकांड 

Image Credit: Aaj Tak

James Bond के आइकॉनिक कैरेक्टर का रोल निभाने के लिए Harris Dickinson, Jacob Elordi और Tom Holland के नाम पर चर्चा चल रही हैं.

James Bond की तलाश

Image Credit: IMDb