16 July 2025
Author: Ritika
रणबीर कपूर की 'रामायण' के बजट पर प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने बताया, "फिल्म के दोनों पार्ट्स को बनाने में लगभग 4 हजार करोड़ से ज्यादा का खर्चा आएगा."
Image Credit: IMDb
'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' से वरुण धवन और जाह्नवी कपूर का फर्स्ट लुक पोस्टर आया है. फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Image Credit: IMDb
खबर है कि विक्रांत मैसी ने रणवीर सिंह की 'डॉन 3' छोड़ दी है. क्योंकि उन्हें अपने रोल में इमोशनल डेप्थ की कमी लगी. वे फिल्म में विलेन का रोल निभा रहे थे.
Image Credit: IMDb
ऋतिक रोशन और Jr NTR की 'वॉर 2' का ट्रेलर जुलाई के आखिरी हफ्ते में आएगा. ये ट्रेलर लगभग तीन मिनट लंबा होगा.
Image Credit: IMDb
एक्टर-प्रोड्यूसर धीरज कुमार का 79 की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने 'दीदार', 'रातों का राजा', 'बहारो फूल बरसाओ', 'रोटी कपड़ा और मकान जैसी कई हिट फिल्मों में अहम किरदार निभाए थे.
Image Credit: IMDb
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' में विकी और रणबीर के किरदारों के बीच तगड़ा फेस ऑफ सीक्वेंस होगा. भारतीय सिनेमा में ये अब तक का सबसे बड़ा सीक्वेंस हो सकता है.
Image Credit: IMDb
Harry Potter पर एक सीरीज बन रही है. अब मेकर्स ने Dominic McLaughlin का फर्स्ट लुक शेयर किया है, जो सीरीज में Harry Potter का रोल प्ले करेंगे.
Image Credit: IMDb
Tom Holland ने 'Spider Man: Brand New Day' पर बात करते हुए कहा कि फिल्म को रियल लाइफ लोकेशंस पर शूट किया जाएगा. कोविड की वजह से पिछली फिल्म स्टूडियो में शूट हुई थी.
Image Credit: IMDb