3 Feb 2025
Author: Shivangi
कुछ साल पहले खबर आई कि 'हेरा फेरी 3' को फरहाद सामजी डायरेक्ट करेंगे. लेकिन अब फिल्म को लेकर खबर आई हैं कि फिल्म को प्रियदर्शन डायरेक्ट करने वाले हैं. 'हेरा फेरी' को भी उन्होंने ही डायरेक्ट किया था. प्रियदर्शन और अक्षय कुमार ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट्स कर के भी दी.
Image Credit: Imdb
बहुचर्चित वेब सीरीज़ Squid Game के तीसरे सीजन का फर्स्ट लुक पोस्टर आ गया है. मेकर्स ने फर्स्ट लुक के साथ सीरीज से जुड़े हिंट भी दिए हैं. जहां सीरीज़ का दूसरा सीज़न ख़त्म हुआ था वहीं से तीसरा सीज़न शुरू होगा.
Image Credit: Imdb
शबाना आज़मी की फिल्म 'डब्बा कार्टल' का टीज़र आ गया है. ये एक क्राइम ड्रामा फिल्म है. फिल्म में शबाना आज़मी के साथ गजराज राव, ज्योतिका, निमिषा सजयान, शालिनी पांडे, लिलेट दुबे जैसे कई कलाकार काम कर रहे हैं.
Image Credit: Imdb
प्रियंका चोपड़ा, एस एस राजामौली और महेश बाबू की फिल्म SSMB29 में नज़र आने वाली हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के लिए प्रियंका 30 करोड़ रुपये की फीस ले रही हैं. इसके साथ ही वो सबसे ज्यादा सैलरी लेने वाली इंडियन एक्ट्रेस बन गई हैं.
Image Credit: Imdb
अर्जुन कपूर, रकुलप्रीत सिंह और भूमि पेडणेकर की फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' का नया पोस्टर आ गया है. ये एक कॉमेडी फिल्म है. इसे 'पति, पत्नी और वो' फेम मुदस्सर अज़ीज़ ने डायरेक्ट किया है.
Image Credit: Imdb
अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक, रिलीज़ के पहले हफ्ते में फिल्म ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस से 99.70 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
Image Credit: Imdb
नसीरुद्दीन शाह और जिम सर्भ एक वेब सीरीज़ में साथ नज़र आने वाले हैं. सीरीज़ का नाम है 'मेड इन इंडिया- अ टाइटन स्टोरी'. वैभव तत्ववादी, नमिता दुबे, कावेरी सेठ जैसे कलाकार भी इस सीरीज़ का हिस्सा होंगे.
Image Credit: Imdb
2017 में टी सीरीज़ ने 'मोगुल' नाम से गुलशन कुमार की बायोपिक अनाउंस की थी. पहले बताया गया कि ये फिल्म अक्षय कुमार के साथ बनेगी. उसके बाद आमिर खान का नाम जुड़ा. फिर कई दूसरे कारणों से फिल्म डिले होती चली गई.
Image Credit: Imdb