Stranger Things सीजन 5 का टीजर रिलीज

18 July 2025

Author: Ritika

Netflix की वेब सीरीज 'Stranger Things' के पांचवे सीजन का टीजर आ गया है. इस सीजन में कुल 8 एपिसोड्स होंगे, जिन्हें तीन हिस्सों में रिलीज किया जाएगा.

'Stranger Things' टीजर

Image Credit: IMDb

इस साल के टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'होमबाउंड' स्क्रीन होगी. इसे फेस्टिवल की गाला प्रेजेंटेशन कैटेगरी में दिखाया जाएगा. 

'होमबाउंड'

Image Credit: IMDb

अगस्त महीने में अमिताभ बच्चन-धर्मेंद्र की फिल्म 'शोले' की रिलीज को 50 साल पूरे हो जाएंगे. इस मौके पर ईरान ने अपने एक अखबार के पूरे पन्ने पर फिल्म को ट्रिब्यूट दिया है.

'शोले' के 50 साल

Image Credit: IMDb

बताया जा रहा है कि शाहरुख और सुहाना की फिल्म 'किंग' में राघव जुयाल, जैकी श्रॉफ के बेटे के रोल में नजर आएंगे. उनका रोल छोटा लेकिन जरूरी होगा.

'किंग' में राघव

Image Credit: IMDb

रणवीर सिंह की 'डॉन 3' में कृति सेनन भी अहम किरदार में नजर आएंगी. मेकर्स ने इस बात को कंफर्म किया है. साथ ही ये बताया है कि जनवरी 2026 तक ये फिल्म फ्लोर पर आ जाएगी.  

'डॉन 3' में कृति

Image Credit: IMDb

खबर है कि करीना कपूर अपनी अगली फिल्म में भूत के किरदार में दिख सकती हैं. बताया ये भी जा रहा है कि फिल्म में करीना के अपोज़िट किसी यंग एक्टर को कास्ट किया जाएगा.

करीना कपूर बनेंगी भूत?

Image Credit: IMDb

इमरान हाशमी और जेनेलिया डिसूजा एक एक्शन थ्रिलर फिल्म 'गनमास्टर G9' में साथ काम कर रहे हैं. फिल्म को आदित्य दत्त डायरेक्ट कर रहे हैं.

इमरान-जेनेलिया की फिल्म

Image Credit: IMDb

James Gunn ने 'Supergirl' फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया है. Milly Alcock फिल्म में सुपरगर्ल का रोल करेंगी. ये फिल्म ' 26 जून, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

'Supergirl' फर्स्ट लुक

Image Credit: IMDb