Mission Impossible की आखिरी किस्त का ट्रेलर आ गया 

08 Apr 2025

Author: Ritika

Tom Cruise की फिल्म 'Mission: Impossible - The Final Reckoning' का ट्रेलर आया है. इसमें Tom जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं. ये फिल्म 23 मई को सिनेमाघरों में आएगी.

Mission Impossible

Image Credit: IMDb

The Final Reckoning फिल्म 'Mission Impossible' फ्रैन्चाइज की आखिरी और आठवीं फिल्म होगी. इस सीरीज की पहली फिल्म 1996 में आई थी.

आखिरी फ़िल्म 

Image Credit: IMDb

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Mission Impossible - The Final Reckoning फिल्म का बजट लगभग 3300 करोड़ रुपये है. महंगे बजट वाली फिल्मों के इतिहास में ये चौथे नंबर पर है.

बजट

Image Credit: IMDb

अजय देवगन, रितेश देशमुख की फिल्म 'रेड 2' का ट्रेलर आया है. फिल्म में अजय एक ईमानदार IRS ऑफिसर अमय पटनायक के रोल में हैं, जबकि रितेश देशमुख भ्रष्ट नेता बने हैं.

Raid 2

Image Credit: IMDb

Raid 2 ट्रेलर में साफ दिखाया गया है कि रितेश देशमुख यानी नेता, ऑफिसर अमय पटनायक के काम और ईमानदारी से काफी अच्छे से वाकिफ है. फिल्म 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

रेड 2 ट्रेलर

Image Credit: IMDb

रेड 2 2018 में आई रेड फिल्म का सीक्वल है. फिल्म का ट्रेलर जैसे ही रिलीज हुआ, कमेंट्स बॉक्स में लोग अजय देवगन के साथ रितेश देशमुख के विलेन लुक की बातें करने लगे.

रितेश देशमुख

Image Credit: India Today

इसके अलावा फिल्म में अमय पटनायक की वाइफ मालिनी पटनायक के किरदार पर भी बात हो रही है. क्योंकि इस बार उनकी पत्नी का रोल इलियाना डिसूजा नहीं बल्कि वाणी कपूर निभा रही हैं.

वाणी कपूर

Image Credit: IMDb

रेड 2 की कास्ट की बात करें तो इसमें अजय देवगन, रितेश देशमुख, वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला, रजत कपूर और धनकौर अहम किरदार में नजर आएंगे. फिल्म को राजकुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है.

रेड 2 कास्ट

Image Credit: India Today