16 July 2025
Author: Shivangi
अमेरिकन एक्ट्रेस Marilyn Monroe जो दुनियाभर में मशहूर हुई. उनकी एक तस्वीर की कीमत लाखों में लगाई गई.
Image Credit: Pinterest
बिकने वाली तस्वीर साल 29 जनवरी 1954 में ली गई थी. वक्त Marilyn Monroe और Joe Dimaggio की शादी का था.
Image Credit: Pinterest
Marilyn Monroe और Joe Dimaggio जब अपने हनीमून पर थे तब ये फोटो ली गई थी.
Image Credit: Pinterest
ये तस्वीर एक पासपोर्ट साइज फोटो है. जो 2.25 x 2.75 इंच की है.
Image Credit: Pinterest
पासपोर्ट साइज फोटो के ऊपर लाल स्याही में लिखा है. 'मिस्टर बोल्ड्स को शुक्रिया'.
Image Credit: Pinterest
इस तस्वीर की कीमत ऑक्शन के दौरान 21655 डॉलर लगाई गई. भारतीय रुपये में ये लगभग 18 लाख होगा.
Image Credit: Pinterest
ये पहली बार नहीं जब मर्लिन मुनरो की कोई चीज इतनी महंगी बिकी है. कुछ साल पहले इनकी एक पेंटिंग 1500 करोड़ रुपए में बिकी थी. जिसे पेंटर एंडी वारहोल ने बनाया था.
Image Credit: Pinterest
Marilyn Monroe का जन्म 1 June 1926 में Los Angeles में हुआ था. साल 1962 में 36 साल की उम्र में उनकी डेथ हो गई थी.
Image Credit: Pinterest