आज माधुरी दीक्षित का जन्मदिन है

15 May 2024

Credit: Shivangi 

माधुरी दीक्षित की पहली फिल्म 'अबोध' थी जो साल 1984 में रिलीज हुई थी. 

पहली फिल्म 

Credit: Google

माधुरी दीक्षित 7 बार फिल्मफेयर के लिए नॉमिनेट हो चुकी है. उनके पास 6 फिल्मफेयर अवॉर्ड हैं. 

6 फिल्मफेयर

Credit: Google 

2008 में माधुरी दीक्षित को पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. 

पद्म श्री

Credit: Google

अनिल कपूर और माधुरी ने साथ में लगभग 18 फिल्में की हैं. जिसमें 'बेटा' 'तेजाब' और 'पुकार' हिट रहीं. इन दोनों की साथ में आखिरी फिल्म 'टोटल धमाल' थी.  

अनिल-माधुरी

Credit:Google

'हम आपके हैं कौन' के लिए माधुरी को 2.75 करोड़ रुपये मिले थे. वहीं सलमान खान को लगभग 30-35 लाख रुपये ही दिए गए थे. 

हीरो से ज्यादा पैसे मिले 

Credit: Google

1999 में माधुरी को 'देवदास' ऑफर हुई थी. उन्होंने संजय लीला भंसाली को 'चंद्रमुखी' के रोल के लिए ना कह दिया था. हालांकि भंसाली के मनाने पर वो रोल करने के लिए राजी हो गईं. 

देवदास 

Credit: Google

'देवदास' के बाद माधुरी ने अपनी एक्टिंग से ब्रेक ले लिया. लेकिन फिर 2007 में उन्होंने 'आजा नचले' से फिर वापसी की. 

एक्टिंग से ब्रेक 

Credit: Google

80s और 90s के दौर में माधुरी दीक्षित इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस थीं. जिसके लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है. 

वर्ल्ड रिकॉर्ड 

Credit:Google