'एनिमल' को पछाड़ 'लापता लेडीज़' आगे निकली 

24 Sept 2024

Author: Shivangi

'लापता लेडीज' को इस साल के ऑस्कर्स में एंट्री मिल गई है. किरण राव की इस फिल्म को बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म कैटेगरी शामिल किया गया है.ऑस्कर्स में भेजी जानी वाली फिल्मों की लिस्ट में 'हनु-मैन', 'कल्कि 2898', 'एनिमल' जैसी फिल्में शामिल थी.

लापता लेडीज़ 

Image Credit: IMDB

हॉरर कॉमेडी फिल्म 'मुंज्या' हिंदी के बाद अब तमिल और तेलुगु में भी ओटीटी पर रिलीज़ हो गई है. इसे Disney plus hotstar पर स्ट्रीम किया जा सकता है. फिल्म में शरवरी वाघ और अभय वर्मा लीड रोल्स में हैं.

मुंज्या

Image Credit: IMDB

हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, फवाद खान और रिद्धि डोगरा साथ में एक फिल्म करने जा रहे हैं. इस फिल्म से फवाद बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं.

फवाद खान

Image Credit: IMDB

बीते दिनों खबर आई थी कि अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' में सलमान खान, चुलबुल पांडे के तौर पर कैमियो कर सकते हैं. बॉलीवुड हंगामा ने एक सोर्स के हवाले से बताया,"ये खबरें एकदम गलत हैं. 

सलमान खान

Image Credit: IMDB

टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 18' का प्रोमो आ गया है. शो में हर साल एक अलग थीम होती है. इस बार की थीम है साई- फाई. शो को सलमान खान होस्ट करेंगे. 

बिग बॉस 18

Image Credit: IMDB

'तुम्बाड' के डायरेक्टर राही अनिल बर्वे फिल्म के सीक्वल से अलग हो गए हैं. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर के इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, "मैंने दशकों से इस ट्रिलजी पर काम किया है.

तुम्बाड 2

Image Credit: IMDB

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'जिगरा' का ट्रेलर 26 सितंबर को रिलीज़ होगा. आलिया और वेदांग रैना इस फिल्म में लीड रोल में नज़र आएंगे. 

जिगरा

Image Credit: IMDB

बोमन ईरानी और अविनाश तिवारी की फिल्म 'मेहता बॉयज़' को शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में SAFA अवॉर्ड से नवाज़ा गया है. ये एक पिता और बेटे की कहानी है.

मेहता बॉयज़

Image Credit: IMDB