18 Aug 2025
Author: Ritika
करण जौहर ने एक इंटरव्यू में बताया कि 'सैयारा' ने उन्हें रोमांटिक फिल्म बनाने के लिए प्रेरित किया है. उन्होंने कहा कि ये फिल्म देखते ही मैने कहा, मेरी अगली फिल्म लव स्टोरी होगी.
Image Credit: IMDb
डायरेक्टर अमित राय ने कंफर्म किया है कि 'ओ माय गॉड' फिल्म का 3 पार्ट आएगा. उन्होंने ये भी बताया कि अक्षय कुमार इस बार भी फिल्म के लीड एक्टर और प्रोड्यूसर रहेंगे.
Image Credit: IMDb
प्रभास स्टारर 'दी राजा साब' की रिलीज डेट एक बार फिर टल चुकी है. बताया जा रहा था कि फिल्म जनवरी 2026 में आएगी. लेकिन अब इसकी रिलीज डेट उससे भी आगे खिसक सकती है.
Image Credit: IMDb
जीशान अय्यूब ने एक इंटरव्यू में बताया, "मैं एक्टिंग छोड़ने वाला था. लेकिन शाहरुख खान ने कहा कि काम करता जा, सब ठीक होगा. उस आदमी ने मुझे अंदर से बदल दिया."
Image Credit: IMDb
विशाल भारद्वाज की फिल्म 'रोमियो' में शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी लीड रोल्स में हैं. खबर है कि इसमें अब अविनाश तिवारी की भी एंट्री हो गई है. फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होगी.
Image Credit: IMDb
तेलुगु फिल्म 'त्रिबनाधारी बर्बरीक' का ट्रेलर आ गया है. इसमें सत्यम राजेश, सत्यराज और उदय भानु लीड रोल में हैं. फिल्म 22 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
Image Credit: IMDb
Cillian Murphy स्टारर फिल्म 'Steve' का ट्रेलर आया है. इसमें Murphy एक टीचर के किरदार में है. फिल्म 3 अक्टूबर को Netflix पर आएगी.
Image Credit: IMDb
Timothée Chalamet की फिल्म 'Marty Supreme' का ट्रेलर आ गया है. ये फिल्म 1950 के पिंग पॉन्ग कल्चर पर बेस्ड है. Josh Safdie' के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होगी.
Image Credit: IMDb