"कांतारा 2' ऐसी बनी है कि दुनिया देखेगी"

18 Sep 2025

Author: Ritika

'कांतारा 2' के फाइट सीन एक्शन डायरेक्टर Todor Lazarov ने डिजाइन किए हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, "ये फिल्म ऐसी बनी है कि इसे दुनिया देखेगी. ये वर्ल्ड ऑडियंस के लिए है."

'कांतारा 2'  

Image Credit: IMDb 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिल्म बनने जा रही है. टाइटल है 'मां वंदे'. 'मार्को' के लीड एक्टर उन्नी मुकुंदन फिल्म में पीएम मोदी का रोल निभाएंगे. इस फिल्म को क्रांति कुमार CH डायरेक्ट करेंगे.

नरेंद्र मोदी की बायोपिक  

Image Credit: IMDb 

'कांतारा' 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आएगी. लेकिन रिलीज से एक दिन पहले मेकर्स इसका पेड प्रीमियर करेंगे. मतलब दर्शक टिकट से थोड़े ज्यादा पैसे देकर ये फिल्म रिलीज से पहले ही देख सकते हैं.

'कांतारा' प्रीमियम

Image Credit: IMDb 

सनी देओल की फिल्म 'इक्का' में अक्षय खन्ना पैरेलल लीड होंगे. फिल्म को 'वी आर फैमिली' और 'महाराज' वाले सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा डायरेक्ट करेंगे. शूटिंग अगले साल जनवरी में शुरू होगी.

'इक्का' में अक्षय की एंट्री

Image Credit: IMDb 

अनुराग कश्यप की फिल्म 'निशानची' में सेंसर बोर्ड ने 12 अपशब्द हटवाए गए हैं. इन सब बदलावों के बाद बोर्ड ने U/A 16 प्लस सर्टिफिकेट दिया है. ये 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

'निशानची' पर सेंसर की कैंची

Image Credit: IMDb 

नीरज घेवान की फिल्म 'होमबाउंड' का ट्रेलर आ गया है. ये दो दोस्तों के खूबसूरत रिश्ते की कहानी है. कान फिल्म फेस्टिवल और TIFF में इसे काफी सराहा गया. फिल्म 26 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

'होमबाउंड' ट्रेलर  

Image Credit: IMDb 

रणवीर सिंह 'धुरंधर' की शूटिंग पूरी करने के बाद 'डॉन 3' की तैयारी लग गए हैं. 'डॉन 3' की शूटिंग जनवरी में शुरू होगी. आने वाले कुछ दिनों में रणवीर और फरहान स्क्रिप्ट रीडिंग सेशंस करेंगे. 

 'डॉन 3'शूटिंग

Image Credit: IMDb 

Apple TV+ के 'The Morning Show season 4' के प्रीमियर पर मेकर्स ने सीजन 5 का भी अनाउंसमेंट कर दिया. डायरेक्टर Mimi Leder ने कहा कि वो जल्द ही पांचवें सीजन की शूटिंग शुरू करेंगे.

The Morning Show 5

Image Credit: IMDb