04 Aug 2025
Author: Ritika
नॉर्थ अमेरिका में 'वॉर 2' ने एडवांस बुकिंग के मामले में नया रिकॉर्ड बनाया है. इस रिकॉर्ड ने प्री-टिकट बुकिंग में रजनीकांत की 'कुली' को भी पीछे कर दिया है.
Image Credit: IMDb
दरअसल, एडवांस बुकिंग शुरू होने के सिर्फ 7 घंटों के अंदर ही 'वॉर 2' ने एक लाख डॉलर्स (लगभग 87 लाख 53 हजार रुपये) कमा लिए.
Image Credit: IMDb
प्री-टिकट बुकिंग में 'कुली' अब तक लगभग 6 करोड़ रुपये कमा चुकी हैं. लेकिन सबसे तेजी से एक लाख डॉलर्स की प्री-बुकिंग करने वाले 'वॉर 2' पहली फिल्म भारतीय फिल्म बन गई है.
Image Credit: IMDb
मृणाल ठाकुर की पैन इंडिया लव रिवेंज एक्शन फिल्म 'डकैत' का नया पोस्टर आया है. शनील देव ने इसे डायरेक्ट किया है. अदिवी सेश फिल्म में मेल लीड हैं.
Image Credit: IMDb
आमिर खान भुज के कुनारिया गांव में 'सितारे जमीन पर' की स्पेशल स्क्रीनिंग करेंगे. इस गांव में 25 साल पहले 'लगान' की शूटिंग हुई थी.
Image Credit: IMDb
खबर है कि प्रभास की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'दी राजा साब' अब अगले साल जनवरी में रिलीज होगी. इससे पहले फिल्म अप्रैल 2025 फिर 5 दिसंबर को रिलीज हो रही थी.
Image Credit: IMDb
विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘किंगडम’ के क्लाइमैक्स से लोग खुश नहीं हैं. उनका कहना है कि डायरेक्टर्स फिल्म का सेकेंड हाफ सिर्फ सीक्वल टीज करने के लिए बनाने लगे हैं.
Image Credit: IMDb
James Bond की अगली फिल्म को 'Peaky Blinders' सीरीज के क्रिएटर Steven Knight लिखेंगे. ये फिल्म 2028 में रिलीज हो सकती है.
Image Credit: IMDb