YRF यूनिवर्स की सबसे कमजोर फिल्म 'वॉर 2'

20 Aug 2025

Author: Ritika

ऋतिक रोशन और Jr NTR की 'वॉर 2' देखने के बाद 'पठान' के असिस्टेंट डायरेक्टर राजवीर अशर ने इस फिल्म को YRF यूनिवर्स की सबसे कमजोर फिल्म बताया है.

वॉर 2

Image Credit: IMDb

मैडॉक फिल्म्स की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'थामा' का टीजर आ गया है. फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदन्ना समेत परेश रावल, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और फैसल मलिक भी अहम रोल में हैं.

'थामा' टीजर  

Image Credit: IMDb

'कांतारा चैप्टर 1' के नए पोस्टर में गुलशन देवैया मुकुट पहने सिंहासन पर बैठे नजर आ रहे हैं. फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

'कांतारा 2' में गुलशन देवैया

Image Credit: India Today

कन्नड़ा सुपरस्टार यश की फिल्म 'टॉक्सिक' में नयनतारा और कियारा आडवाणी फीमेल लीड्स हैं. अब खबर है कि इसमें रुक्मिणी वसंत को भी कास्ट किया गया है.

'टॉक्सिक' में रुक्मिणी वसंत

Image Credit: IMDb

एस एस राजामौली ने SSMB29 फिल्म की शूटिंग के लिए ईस्ट अफ्रीका का लोकेशन फाइनल किया है. फिल्म के सबसे हाई लेवल एक्शन सीन केन्या की राजधानी नैरोबी और तंज़ानिया में शूट होंगे.

SSMB29 शूटिंग

Image Credit: IMDb

सलमान खान होस्टेड शो 'बिग बॉस 19' 24 अगस्त से जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे और कलर्स टीवी पर रात 10.30 बजे से आएगा.

बिग बॉस 19

Image Credit: IMDb

एक इंटरव्यू में डायरेक्टर अनिल शर्मा ने सनी देओल की सुपरहिट फिल्म 'गदर 3' पर अपडेट देते हुए कहा कि इसमें तारा सिंह और उसके बेटे जीते की कहानी आगे बढ़ेगी.

'गदर 3' की शूटिंग

Image Credit: IMDb

हॉरर फिल्म 'Frankenstein' 7 नवंबर को Netflix पर आएगी. फिल्म में Oscar Isaac, Mia Goth और Jacob Elordi लीड रोल्स में हैं.

'Frankenstein' रिलीज डेट

Image Credit: IMDb