30 Apr 2025
Author: Ritika
'हाउसफुल 5' का टीजर आया है. फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, सोनम बाजवा और नाना पाटेकर के अलावा भी कई एक्टर्स हैं. ये फिल्म 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Image Credit: India Today
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान की 'किंग' में दीपिका पादुकोण का फुल फ्लेज्ड रोल होगा. वे इसी साल के सेकंड हाफ में फिल्म का शूट शुरू कर सकती हैं.
Image Credit: IMDb
'वन' फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ तमन्ना भाटिया लीड रोल में होंगी. मेकर्स ने मोशन पोस्टर जारी कर इसकी जानकारी दी है. फिल्म 2026 में रिलीज होगी.
Image Credit: IMDb
'धमाल 4' में अजय देवगन के साथ ईशा गुप्ता नजर आएंगी. वो फिल्म में 'टोटल धमाल' वाले अपने कैमियो वाले रोल को आगे बढ़ाएंगी.
Image Credit: IMDb
'द भूतनी' फिल्म के सॉन्ग लॉन्च इवेंट में संजय दत्त ने कहा, "इंडस्ट्री बंट गई है. पहले हम परिवार की तरह रहते थे. आगे चलकर भी रहेंगे. लेकिन अभी थोड़ा भटक गए हैं हम."
Image Credit: IMDb
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इम्तियाज अली और महावीर जैन साथ में एक फिल्म प्रोड्यूस करने वाले हैं. इस फिल्म को 'फुकरे' फेम मृगदीप सिंह लाम्बा डायरेक्ट करेंगे.
Image Credit: IMDb
Robert Downey Jr. Avengers Doomsday में चार अलग-अलग किरदारों में नजर आएंगे. वे फिल्म में आयरन मैन, डॉक्टर डूम के अलावा दो अलग रोल्स में भी दिखेंगे.
Image Credit: IMDb
Natasha Lyonne अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू 'Uncanny Valley' नामक फिल्म से करने जा रही हैं. इस फिल्म को ट्रेडिशनल फिल्ममेकिंग और एथिकल AI के यूज से बनाया जाएगा.
Image Credit: IMDb