फवाद और वाणी की फिल्म 'अबीर-गुलाल' भारत में होगी रिलीज?

15 Sep 2025

Author: Ritika

खबर थी कि फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म 'अबीर-गुलाल' भारत में 26 सितंबर को रिलीज होगी. लेकिन अब इस खबर को अफवाह बताया गया है. 

'अबीर-गुलाल' इंडिया रिलीज

Image Credit: IMDb 

आर्यन खान ने उनकी वेब सीरीज़ 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के लेटेस्ट सॉन्ग 'तैनू की पता...' में दिलजीत और उज्ज्वल गुप्ता के साथ आवाज दी है. ये सीरीज 18 सितंबर को Netflix पर आएगी.

आर्यन खान सिंगिंग डेब्यू!

Image Credit: IMDb 

खबर है कि रणबीर कपूर स्टारर 'रामायण 2' के VFX ज़ेवियर बेर्नाकोनी बनाएंगे. उन्होने 'गॉडजिला X कॉन्ग' और 'वेनम' फिल्म के VFX पर काम किया था.

'रामायण' VFX  

Image Credit: IMDb 

12 सितंबर को आई जैपनीज एनिमे फिल्म 'Demon Slayer: Kimetsu no Yaiba Infinity Castle' के रिलीज से पहले अडवांस बुकिंग में 10 करोड़ रुपये के टिकट बिक गए थे.

Demon slayer 

Image Credit: IMDb 

एक इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने बताया कि वे 'भोंसले' फिल्म की फंडिंग के लिए दर-दर भटके, मगर उन्हें पैसा नहीं मिला.आगे उन्होंने कहा कि हमने किसी तरह थोड़े पैसे जुटाए थे, मगर वो काफी नहीं थे.

मनोज बाजपेयी

Image Credit: IMDb 

तेलुगु एक्टर तेज सज्जा की फिल्म 'मिराय' के क्लाइमैक्स में सीक्वल कन्फर्म कर दिया है. इसका टाइटल होगा 'मिराय: जैत्राया'. मिड क्रेडिट सीन में राणा दग्गुबाती को दिखाया गया है. वे सीक्वल के विलन होंगे.

'मिराय' सीक्वल

Image Credit: IMDb 

प्राइम वीडियो के चैट शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' का टीजर आ गया है. ये शो 25 सितंबर से शुरू होगा और हर गुरुवार एक एपिसोड आएगा.

'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल'

Image Credit: IMDb 

Sydney Sweeney की फिल्म 'Christy' का ट्रेलर आया है. बॉक्सर Christy Martin की लाइफ पर बेस्ड ये फिल्म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Sydney Sweeney 

Image Credit: IMDb