भारत की सबसे महंगी एक्ट्रेस बनीं दीपिका

13 May 2025

Author: Ritika

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभास की 'स्पिरिट' फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण ने 20 करोड़ रुपये की फीस ली हैं. इसके साथ वो सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस बन गई हैं.

दीपिका पादुकोण

Image Credit: IMDb

13 मई से Cannes Film Festival शुरु हो गया है. ये 24 मई तक चलेगा. इस बार फेस्टिवल में भारत से 'होमबाउंड', 'अरनयेर दिन रात्रि' और 'तन्वी द ग्रेट' जैसी फिल्में दिखाई जाएंगी.

Cannes Film Festival

Image Credit: IMDb

अमित साध और जिम सर्भ की फिल्म 'पुणे हाईवे' अब 23 मई को रिलीज होगी. फिल्म को राहुल डिकुन्हा और बग्स भार्गव कृष्णा ने मिलकर डायरेक्ट किया है.

'पुणे हाईवे' पोस्टपोन

Image Credit: IMDb

अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और शिल्पा शेट्टी की रोमांटिक-ड्रामा फिल्म 'धड़कन' 23 मई को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज की जाएगी.

धड़कन

Image Credit: IMDb

माहिरा खान और फवाद खान की फोटो हिंदी गानों के पोस्टर्स से हटा दी गई हैं. माहिरा ने बॉलीवुड में 'रईस' और फवाद खान ने 'कपूर एंड संस' में काम किया था.

माहिरा-फवाद की फोटो  

Image Credit: IMDb

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल शर्मा की फिल्म 'किस-किस को प्यार करूं' का सीक्वल 'किस किस को प्यार करूं 2' 26 सितंबर को रिलीज हो सकता है.

किस किस को प्यार करूं 2

Image Credit: IMDb

The Office की स्पिन ऑफ सीरीज का टाइटल अनाउंस कर दिया गया है. इसका नाम है The Paper. टाइटल के साथ मेकर्स ने इसका फर्स्ट लुक भी रिलीज किया है.

The Office

Image Credit: IMDb

मशहूर सिंगर Madonna एक बायोपिक बनाने जा रही हैं, जो उनकी जिंदगी पर बेस्ड होगी. मैडोना ने इस सीरीज के लिए Netflix के साथ कोलैबोरेट किया है.

सिंगर Madonna बायोपिक

Image Credit: IMDb