बॉलीवुड के सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे स्टार्स 

17 July 2025

Author: Shivangi

बॉलीवुड के कई स्टार्ट हैं जो सिर्फ एक्टिंग में ही बेहतर नहीं हैं. बल्कि वो काफी पढ़े-लिखे भी हैं.

स्टार्स

Image Credit: Imdb

इस लिस्ट में परिणीति चोपड़ा, विद्या बालन, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और तापसी पन्नू जैसे एक्टर्स शामिल हैं.

एक्टर्स

Image Credit: Imdb

अमिताभ बच्चन ने DU के किरोड़ीमल कॉलेज से पढ़ाई की है. इनके पास साइंस और आर्ट्स के कोर्स की डिग्री है.

अमिताभ बच्चन

Image Credit: Imdb

शाहरुख खान ने DU के हंसराज कॉलेज से ग्रेजुएशन की है. इसके बाद जामिया मिलिया इस्लामिया से मास्टर्स करने गए थे. लेकिन उनका MA पूरा नहीं हो पाया था.

शाहरुख खान

Image Credit: Imdb

शाहरुख खान के पास लंदन स्कूल ऑफ लॉ, बेडफोर्डशायर यूनिवर्सिटी, एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी और मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी की भी डिग्री है.

लंदन स्कूल ऑफ लॉ

Image Credit: Imdb

अमीषा पटेल इकनॉमिक्स में गोल्ड मेडलिस्ट हैं. इसके अलावा इनके पास बायोजेनेटिक्स की डिग्री भी है.

तापसी पन्नू

Image Credit: Imdb

प्रीति जिंटा पढ़ने की काफी शौकीन है. उन्होंने इंग्लिश में ग्रेजुएशन किया है. इसके अलावा प्रीति ने साइकोलॉजी और क्रिमिनल साइकोलॉजी में MA किया है.

प्रीति जिंटा

Image Credit: Imdb

परिणिती चोपड़ा के पास बिजनेस, फाइनेंस और इकोनॉमिक्‍स इन तीनों सब्जेक्ट मे डिग्री हैं.

परिणिती चोपड़ा 

Image Credit: Imdb