आलिया भट्ट की 'जिगरा' का ट्रेलर आ गया

27 Sept 2024

Author: Shivangi

आलिया भट्ट की फिल्म 'जिगरा' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म की कहानी भाई-बहन के जीवन पर है. जिसके किरदार में आलिया भट्ट और वेदांग रैना नजर आने वाले हैं. फिल्म को 11 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा.  

जिगरा

Image Credit: IMDB

एनिमेशन फिल्म Inside Out 2, 25 सितंबर को Disney+ Hotstar पर रिलीज़ हो गई है. Prime Video और Apple TV पर इसे रेंट पर देखा जा सकता है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भयंकर कमाई की है. 

Inside Out 2 

Image Credit: IMDB

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान करण जौहर ने कहा था कि आज कल एक नॉर्मल इंसान के लिए सिनेमाघर जाना बहुत महंगा हो गया है. एक परिवार के फिल्म देखने की कीमत 10 हज़ार रुपए तक पहुंच गई है. अब करण के इस बयान के बाद मल्टीप्लेक्स वालों ने इसका जवाब दिया है.

करण जौहर 

Image Credit: IMDB

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' Prime Video पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है. इसे 349 के रेंट पर देखा जा सकता है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है.

स्त्री  2

Image Credit: IMDB

कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी और विद्या बालन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' का नया पोस्टर आ गया है. इस पोस्टर में रूह बाबा हाथ में मशाल लिए खड़े नज़र आ रहे हैं.

भूल भुलैया 3

Image Credit: IMDB

अक्षय कुमार की फिल्म 'सरफिरा' 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. अब ये फिल्म Ott पर भी आने वाली है. इसे 11 अक्टूबर से Disney Hotstar पर स्ट्रीम किया जा सकता है.

सरफिरा 

Image Credit: IMDB

मराठी फिल्म 'नाद' का ट्रेलर आ गया है. फिल्म में किरण गायकवाड़ और सपना माळे लीड रोल में हैं. ये एक एक्शन फिल्म है जिसे प्रकाश जनार्दन पवार ने डायरेक्ट किया है. 'नाद' 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

नाद

Image Credit: IMDB

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा' ने एडवांस बुकिंग से 60 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. जिसमें से 42.86 करोड़ रुपये की कमाई फिल्म ने डॉमेस्टिक बॉक्स ऑफिस से की है.

देवरा

Image Credit: IMDB