सैयारा सीक्वल का अहान और अनीत ने दिया हिंट?

03 Sep 2025

Author: Ritika

एक इवेंट में 'सैयारा 2' के सवाल पर अनीत ने जेश्चर दिया. इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि सीक्ववल में कृश (अहान) और वाणी (अनीत) की  कहानी आगे बढ़ेगी.  

'सैयारा' सीक्वल  

Image Credit: IMDb 

लोकेश कनगराज एक बार फिर 'कुली' फिल्म देखने थिएटर पहुंचे, वो भी कागज-कलम के साथ. किस सीन पर पब्लिक कैसे रिएक्ट कर रही है, ये नोट किया. ऐसा करते हुए उनके वीडियो भी सामने आए हैं.

 'कुली' देखने पहुंचे लोकेश

Image Credit: IMDb 

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' के लिए प्रतीक राज माथुर को बतौर लाइन प्रोड्यूसर जुड़ने का ऑफर दिया. उन्होंने सारा अरेंजमेंट राजस्थान में कर लिया. फिर उन्हें ईमेल आया कि शूट कैंसल हो गया है.

'लव एंड वॉर' और केस

Image Credit: IMDb 

बाद में 'लव एंड वॉर' का शूट राजस्थान में ही किसी और प्रोड्यूसर के साथ शूट किया गया. इसके बाद प्रतीक ने भंसाली के प्रोडक्शन मैनेजर्स के खिलाफ FIR दर्ज कराई. मेकर्स ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.

किसी और को मिला शूट

Image Credit: IMDb 

खबर है कि यश की अपनी फिल्म टॉक्सिक' का घोस्ट डायरेक्शन कर रहे हैं. यानी जाहिर तौर पर डायरेक्टर गीतू मोहनदास हैं, मगर असल में ये भूमिका यश निभा रहे हैं. ये फिल्म 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी

यश 'टॉक्सिक' के  डायरेक्टर?

Image Credit: IMDb 

परेश रावल की फिल्म 'दी ताज स्टोरी' को सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया है. तुषार अमरीश गोयल के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

'दी ताज स्टोरी' रिलीज डेट

Image Credit: IMDb 

शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल (CSAFF) के लिए तीन भारतीय फिल्में सिलेक्ट हुई हैं. ये हैं 'घमासान', 'साली मोहब्बत' और 'बन टिक्की'. ये तीनों फिल्में जियो स्टूडियो की हैं. 

CSAFF के लिए भारत की फिल्में

Image Credit: IMDb 

Dwayne Johnson की फिल्म 'The Smashing Machine' का वेनिस फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर हुआ. वहां इस फिल्म को 15 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला. ये फिल्म 3 अक्टूबर को रिलीज होगी.

The Smashing Machine

Image Credit: IMDb