02 May 2025
Author: Ritika
दुकान पर अगर आप फ्रिज या रेफ्रिजरेटर खरीदने जाते हैं, तो नोटिस करेंगे की उसकी स्टोरेज कैपेसिटी को लीटर में मापा जाता है. लेकिन ऐसा क्यों होता है? चलिए जानते हैं.
Image Credit: Pexels
रेफ्रिजरेटर में लीटर का मतलब फ्रिज और फ्रीजर कम्पार्टमेंट्स में मौजूद जगह से है. यानी की कितना खाना या ड्रिंक्स फ्रिज में स्टोर की जा सकती है, इस बात है.
Image Credit: Pexels
स्टोरेज कैपेसिटी का असर ऊर्जा की खपत पर भी पड़ता है. अगर आप बड़ा फ्रिज लेंगे तो ज्यादा बिजली की खपत होगी. वहीं, गलत साइज लाने से बात बिगड़ भी सकती है.
Image Credit: Pexels
फ्रिज की कैपेसिटी लीटर में निकालने का एक फॉर्मूला है. इस फॉर्मूले के मुताबिक, आप 10cm लंबा, चौड़ा और ऊंचा एक क्यूब या बॉक्स लीजिए.
Image Credit: Pexels
जब आप क्यूब निकालेंगे (10cm X 10cm X 10cm) तो इसकी वैल्यू 1 लीटर के पास होगी. यानी अगर आपके पास 200 लीटर का फ्रिज है, तो उसमें 200 क्यूब आ सकते हैं.
Image Credit: Pexels
फॉर्मूले को परे रख आसान भाषा में जानते हैं कि कैसा फ्रिज सही है. अगर आप सिंगल है या दो लोग साथ रहते हैं तो 150 से 250 लीटर का स्टोरेज ठीक है.
Image Credit: Pexels
अगर आप दो लोग साथ रहते हैं और घर में आने वाले रिश्तेदारों का भी ध्यान रखना है तो 250 से 350 लीटर आपके लिए ठीक है.
Image Credit: Pexels
अगर आपका परिवार काफी बड़ा है यानी की ज्वाइंट फैमिली है, तो 400 लीटर की स्टोरेज कैपेसिटी वाला फ्रिज लेना बढ़िया ऑप्शन है.
Image Credit: Pexels